यात्रियों को लूटने वाले कार गैंग का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
फिरोजाबाद। एसएससी अजय कुमार की अगुवाई में अपराध और अपराधियों के खिलाफ जोरदार अभियान चला रही शिकोहाबाद पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए यात्रियों को कार में बैठाकर लूटने वाले बदमाशों के गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस सिलसिले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से यात्रियों से लूटी गई नकदी, सोने की अंगूठी मोबाइल और अवैध शस्त्र बरामद किए हैं।
बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय पर हुई प्रेसवार्ता में एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि जनपद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में बदमाशों का एक ऐसा गिरोह सक्रिय था, जो सफेद रंग की अर्टिगा कार में सवारी की तलाश में खड़े यात्रियों को बैठाकर उन्हें रास्ते में लूट लेता था। पुलिस ने यात्रियों के साथ लगातार हो रही लूट के इस तरह के मामलों को गंभीरता से लेते हुए कई टीम गठित की और यात्रियों को लूटने वाले गिरोह की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने कई बदमाशों को चिन्हित करते हुए उनकी गतिविधियों पर निगाहें रखनी शुरू कर दी। आखिरकार कई दिनों की कड़ी मेहनत के बाद पुलिस ने जनपद मैनपुरी निवासी राजू नट, संदीप नट और छंगा उर्फ इरशाद को गिरफ्तार किया। बदमाशों से की गई पूछताछ में पता चला कि उनके गैंग में मनोज, आकाश और राहुल नट भी शामिल है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बदमाशों से यात्रियों से लूटे गए 7000 रूपये, एक सोने की अंगूठी, एक मोबाइल फोन के अलावा तीन तमंचे व पांच कारतूस बरामद किए। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश अपनी कार में सवारियों के इंतजार में खड़े लोगों को यात्री के रूप में बैठा लेते थे और कुछ दूर जाने के बाद सुनसान जगह पर शस्त्रों की नोक पर आतंकित करते हुए उनसे नगदी, जेवरात, मोबाइल फोन व अन्य कीमती सामान लूट लेते थे। एसएसपी ने बताया कि फरार हुए 3 बदमाशों के तीन साथियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि फरार हुए बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।