खंदक में गिरी कार-दो लोगों की मौत-गाय बचाने के प्रयास में हादसा

फिरोजाबाद। तेज गति से दौड़ रही कार गाय को बचाने के प्रयास में सड़क किनारे बनी खंदक में जा गिरी। जिससे कार में सवार ढाबा संचालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। घायल हुए दो अन्य लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शनिवार की सबेरे जसराना के पालम रोड पर तेज गति से आल्टों कार अपने गंतव्य की तरफ जा रही थी। पेट्रोल पंप से आगे नदी के पुल के समीप तेज गति से दौड़ रही ऑल्टो कार के सामने अचानक गाय का बच्चा आ गया। जिसे बचाने के प्रयास में चालक कार से अपना नियंत्रण खो बैठा और वह सड़क किनारे बनी खाई में जाकर पलट गई। कार में सवार 46 वर्षीय ढाबा संचालक प्रवेश पुत्र राजबहादुर निवासी नगला घनी जसराना तथा 42 वर्षीय विनय पुत्र मरदान सिंह निवासी खुदादासपुर जसराना की मौके पर ही मौत हो गई। इस सड़क दुर्घटना में कार में सवार 15 वर्षीय कालू पुत्र महेंद्र निवासी प्रतापपुरा रिजोर एटा तथा 38 वर्षीय दिनेश पुत्र रामदास निवासी खड़कपुर घायल हो गए।
जिन्हें सूचना पर पहुंची पुलिस ने मैनपुरी स्थित सरकारी ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया। घायल हुए दिनेश ने बताया कि वह और कालू रात के समय काम से लौट रहे थे। भाई को फोन किया था कि उनको ले जाए तो वह उनको लेने के लिए ऑल्टो कार में आए थे और सवेरे के समय यह हादसा हो गया। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।