अपराधियों को पकड़वाओ, मां लक्ष्मी की कृपा पाओ
फिरोजाबाद। जनपद फिरोजाबाद में लूट, डकैती, हत्या, बलवा आदि अपराधों के मामले में वांटेड चल रहे अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने उन पर इनाम घोषित किया है। आम जनमानस जो इन अपराधियों को पकड़वाने में मदद करेगा या फिर उन्हें पकड़वाने के लिए सटीक सूचना देगा उन्हें पुलिस द्वारा इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब से प्रदेश में सत्ता संभाली है तब से अपराधियों की शामत आई हुई है। खाकी लगातार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है। बड़े बड़े कुख्यात अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़कर जेल की चक्की पीसने को मजबूर हो चुके हैं। इसी क्रम में फिरोजाबाद एसपी ने लंबे समय से आपराधिक मामलों में वांटेड चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित किया है। जो भी व्यक्ति उन अपराधियों को पुलिस से पकड़वाने में मदद करेगा या जिससे अपराधी पकड़े जा सके, ऐसी सटीक सूचना पुलिस को देगा, उन व्यक्तियों को पुलिस द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। शासन या फिर उच्चाधिकारियों द्वारा यदि अधिक पुरस्कार घोषित किया जाता है, तो पूर्व में घोषित पुरस्कार अपने आप समाप्त हो जाएगा और शासन द्वारा घोषित धनराशि ही पुरस्कार के रूप में मान्य होगी।
यदि संयोगवश यह इनामी अपराधी मुठभेड़ के दौरान मारे जाते हैं, तो ऐसी दशा में पुरस्कार की धनराशि जांच पूर्ण होने के उपरांत संतुष्ट होने पर ही प्रदान की जाएगी। जिन 7 अपराधियों पर पुलिस द्वारा पुरस्कार घोषित किया गया है, उनके नाम निम्न प्रकार है। रामबाबू शास्त्री उर्फ रंगीला निवासी अलादीपुर थाना बसई फिरोजाबाद, शिवनाथ पुत्र महेश चंद निवासी नगला अमान थाना नारखी फिरोजाबाद, नाजिम पुत्र माजिद उर्फ शाका निवासी दक्षिणी फिरोजाबाद। इन तीनों पर पुलिस की ओर से 20000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
इसके अलावा इमरान उर्फ लंबा पुत्र शकील निवासी दक्षिणी फिरोजाबाद, अशोक पुत्र नेत्रपाल निवासी बमरोली अहीर थाना मलपुरा आगरा, मोनू उर्फ आशीष पुत्र शंकर हापुड़िया निवासी शिकोहाबाद फिरोजाबाद, विनोद ठाकुर पुत्र ब्रह्म देव निवासी बीडीएम डिग्री कॉलेज के सामने रेलवे रोड शिकोहाबाद शामिल है। इन पर भी 20000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है।