चली कप्तान की तबादला एक्सप्रेस- दो दर्जन से अधिक इंस्पेक्टर एवं....

बिजनौर। कप्तान की ओर से तकरीबन दो दर्जन से भी अधिक इंस्पेक्टर एवं दरोगाओं के एक साथ तबादले किए जाने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। पांच इंस्पेक्टर के अलावा कप्तान की ओर से 22 दरोगाओं के तबादले कर दिए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने जनपद की पुलिसिंग व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत अपनी तबादला एक्सप्रेस को जारी रखते हुए एक बार फिर से बड़े पैमाने पर इंस्पेक्टर्स एवं दरोगाओं के तबादले कर दिए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक राजेश कुमार को थाना साइबर क्राइम, इंस्पेक्टर संजय कुमार को पुलिस लाइन से थाना साइबर क्राइम भेजा गया है।
इंस्पेक्टर सुनील कुमार को पुलिस लाइन से आईजीआरएस प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर अनिल अमित कुमार को स्वाट प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इंस्पेक्टर ऋषि गोपाल को पुलिस लाइन से न्यायालय सुरक्षा प्रभारी नियुक्त किया गया है। तबादला किए गए महिला एवं पुरुष सब इंस्पेक्टर्स की सूची इस प्रकार है...