चली कप्तान की तबादला एक्सप्रेस- किए इंस्पेक्टर व दरोगाओं के तबादले

बिजनौर। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने विभाग में चलाई जा रही तबादला एक्सप्रेस को जारी रखते हुए अब एक बार फिर से इंस्पेक्टर एवं दरोगाओं के तबादले कर दिए।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने जिले की कानून, सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत एक बार फिर से इंस्पेक्टर एवं दरोगाओं के तबादले करते हुए एक इंस्पेक्टर तथा दो दरोगाओं को यहां से वहां तैनाती दी है।
पुलिस अधीक्षक की ओर से बृहस्पतिवार की देर रात जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक क्राइम ब्रांच की इन्वेस्टीगेशन विंग में तैनात इंस्पेक्टर कोमल सिंह का तबादला करते हुए पुलिस अधीक्षक ने अब उन्हें शिकायत प्रकोष्ठ का प्रभारी नियुक्त किया है।
पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार को थाना नहटौर में तैनाती दी गई है। उप निरीक्षक चंद्र प्रकाश गंगवार को पुलिस लाइन से थाना कोतवाली देहात में भेजा गया है।