चली कप्तान के तबादला एक्सप्रेस- 4 इंस्पेक्टर एवं 10 दरोगा इधर से उधर

चली कप्तान के तबादला एक्सप्रेस- 4 इंस्पेक्टर एवं 10 दरोगा इधर से उधर

बिजनौर। पुलिस कप्तान ने जिले की कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत चार इंस्पेक्टरों एवं 10 दरोगाओं के कार्य क्षेत्र में फेरबदल करते हुए उनका तबादला किया है। इंस्पेक्टर धीरेंद्र गंगवार को अब नहटौर थाने में क्राइम इंस्पेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने जनपद की कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत चार इंस्पेक्टर एवं 10 सब इंस्पेक्टर के तबादले कर दिए हैं। पुलिस अधीक्षक की ओर से सोमवार की देर रात जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक इंस्पेक्टर धीरेंद्र गंगवार को नहटौर थाने का क्राइम इंस्पेक्टर नियुक्त किया गया है।

योगेंद्र सिंह को नजीबाबाद थाने में क्राइम इंस्पेक्टर की जिम्मेदारी सौंप गई है। इंस्पेक्टर पुष्पा देवी को पुलिस लाइन से प्रभारी आईजीआरएस तथा इंस्पेक्टर सुनील कुमार को मॉनिटरिंग सेल का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा 10 सब इंस्पेक्टरों के कार्य क्षेत्र में भी बदलाव करते हुए उन्हें इधर से उधर किया गया है। दीपक कुमार को थाना नगीगा देहात, महेन्द्र सिंह नागर को थाना हीमपुर, गोपाल सिंह को थाना धामपुर, ललित मोहन शर्मा को थाना बढ़ापुर, राजीव कुमार को चौकी प्रभारी रानी बाग़ धामपुर, राजेश कुमार को थाना स्योहारा, प्रदीप कुमार को थाना स्योहारा, विनोद कुमार पांडेय को प्रभारी मानवाधिकार सेल, रोबिन सिंह को थाना किरतपुर और शौकत अली को प्रभारी चौकी बेगावाला कोतवाली शहर की कमान सौंपी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top