नशे के सौदागरों पर कप्तान का चला हंटर- लाखों का मौत का आइटम बरामद
हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल प्रतिदिन अपराधियों को कारागार एक्सप्रेस में रवाना कर रहे हैं। वह जनपद में नशे के सौदागरों पर अपना लगातार हंटर चला रहे हैं। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के नेतृत्व में थाना सासनी पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए आरोपियों की अरेस्टिंग का छक्का मारते हुए कारागार की सीखंचों के पीछे पहुंचाने का काम किया है। इसके अलावा थाना सादाबाद पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा है। आज के दोनों गुडवर्कों में दोनों थाने की पुलिस ने नशे के सौदागरों के कब्जे से लगभग 15 लाख रूपये का मौत का आइटम बरामद किया है। इससे पहले भी पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में पुलिस कई बार भारी मात्रा में गांजा बरामद कर चुकी है।
थाना सासनी पुलिस एवं एसओजी टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए चैकिंग के दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर एक स्विफ्ट डिजायर कार एवं एक हुंडई एक्सेन्ट कार में छिपाकर मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 90 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 13 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है के अलावा, तस्करी में इस्तेमाल की गई एक स्विफ्ट डिजायर कार, एक हुंडई एक्सेन्ट कार, 7 मोबाइल फोन, 5510 रुपये नगद बरामद किये हैं।
पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम लोकेश प्रताप सिंह पुत्र किशन सिंह राणा निवासी पारस काॅलोनी कस्बा व थाना सासनी जनपद हाथरस, मेनपाल पुत्र तेग सिंह निवासी ग्राम सिखेडा थानापरीक्षितगण जनपद मेरठ, मनवीर सिंह पुत्र तेग सिंह निवासी सिखेडा थाना परीक्षितगण जनपद मेरठ, कपिल कुमार सिंह पुत्र मलखान सिंह निवासी निजावतपुर बोरना थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ, विवेक कुमार पुत्र लागूर सिंह निवासी बढौली थाना मढराक जनपद अलीगढ, शिवा सिंह पुत्र मान सिंह निवासी फूलबाग कालौनी गली नम्बर 10 थाना नौचंदी जनपद मेरठ बताया है।
इसके अलावा आरोपियों ने बताया कि गांजा को विशाखापट्टनम से लेकर अलीगढ, मेरठ, एटा व हाथरस में सप्लाई करने जा रहे थे। सभी आरोपियों से गहन और विस्तृत पूछताछ की जा रही है तथा इस पूरे गांजा तस्करी नेटवर्क के संबंध में अहम जानकारियां एकत्रित की जा रही है। आरोपी लोकेश उर्फ लुक्का पूर्व में भी गांजा तस्करी में अपने साथियो के साथ जेल जा चुका है। इसके खिलाफ थाना क्वार्सी अलीगढ में गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही हुई थी, जिसमें अभियुक्त लोकेश उर्फ लुक्का वाँछित चल रहा था।
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना सासनी के प्रभारी निरीक्षक गौरव सक्सैना, एसओजी प्रभारी मुनीश चन्द्र, थाना सासनी के वरिष्ठ उपनिरीक्षक कृतपाल सिंह, उपनिरीक्षक शान्तीशरण, उपनिरीक्षक तसब्बुर अली, हैड कांस्टेबल नैपाल सिंह, दिनेश कुमार, कांस्टेबल विजय कुमार, प्रदीप कुमार, श्यामवीर सिंह के अलावा एसओजी के हैड कांस्टेबल शीलेश यादव, जवाहर सिंह, कांस्टेबल सचिन शर्मा, जोगेन्द्र सिंह, सोनवीर सिंह व चेतन राजौरा शामिल रहे।
थाना सादाबाद पुलिस ने चैकिंग के दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 11 किलोग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 65 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस को आरोपियों ने अपना नाम बीरबल पुत्र चाँद खाँ मूलनिवासी गीगला थाना सादाबाद हाथरस वर्तमान पता नदरई कोतवाली कासगंज जनपद कासंगज, रंजीत पुत्र तिलक सिह निवासी नगला गिरधारी थाना बरहन जनपद आगरा, उदयवीर जाट पुत्र गीतम सिह निवासी-नगला उदय सिह की मढैया थाना बल्देव जनपद मथुरा बताया है।
इसके अलावा आरोपियों ने पुलिस को बताया कि आरोपी गांजा को जनपद मथुरा से लेकर हाथरस में सप्लाई करने जा रहे थे। तीनों आरोपियों से गहन और विस्तृत पूछताछ की जा रही है। आरोपी रंजीत पुत्र तिलक सिंह पूर्व में गांजा तस्करी, चोरी आदि मुकदमो में जेल जा चुका हंै तथा जनपद आगरा का हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त भी है।
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रामपाल सिंह, मुन्नालाल, कांस्टेबल अंशू यसादव, पंकज कुमार, धर्मेंद्र कुमार व गौरव कुमार शामिल रहे।