कप्तान की मुहिम- जीवन से खिलवाड़ करने वाले तस्करों पर इनाम घोषित
फिरोजाबाद। साल 2011 बैच के आईपीएस अफसर अजय कुमार ने जनपद शामली से लेकर मैनपुरी तक हुई पोस्टिंग में बदमाशों पर अपना कड़ा हंटर चलाते हुए उन्हें कारागार की सींखचों के पीछे डालकर बेहतरीन कप्तानी पारी खेली हैं। अब शासन ने उनको जनपद फिरोजाबाद के पुलिस अधीक्षक की कमान सौंपी हैं, तो उन्होंने यहां भी अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया हैं। जनपद को अपराध और अपराधियों से मुक्त करने के लिये उन्होंने अवैध शराब का निर्माण व तस्करी करने वालों के खिलाफ मुहिम चलाकर आधा दर्जन से भी अधिक जहरीली शराब का निर्माण कर उसकी बिक्री करने वालों पर इनाम घोषित कर उनकी धर पकड़ के प्रयास तेज कर दिये है।
फिरोजाबाद के पुलिस कप्तान अजय कुमार जनपद में अवैध शराब का निर्माण कर उसकी बिक्री करने वालों के खिलाफ जोरदार मुहिम छेड़े हुए है। अवैध तरीके से धन-दौलत इकट्ठा कर सभ्य समाज में अपना सिक्का जमाने के उद्देश्य से नकली और जहरीली शराब बनाकर जनपद फिरोजबाद के आम जनमानस के बहूमुल्य जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाले नशे के साथ सौदागरों को चिन्हित करते हुए पुलिस कप्तान अजय कुमार ने थाना खैरगढ़ क्षेत्र के ग्राम बिजौली निवासी राम अवतार पुत्र राम प्रकाश यादव, ग्राम बिजौली के अवधेश पुत्र दुर्गाप्रसाद यादव, थाना शिकोहाबाद के ग्राम आरौंज निवासी लव उर्फ मलिक पुत्र सत्यप्रकाश, थाना रामगढ़ क्षेत्र के महादेव नगर निवासी हरदेव उर्फ सुशील पुत्र विश्राम सिंह, थाना शिकोहाबाद के विदरखा निवासी सुखबीर पुत्र फेरू सिंह, थाना शिकोहाबाद के दिखतौली निवासी रामू उर्फ रामगोपाल पुत्र चैब सिंह तथा शिकोहाबाद के मौहल्ला खेड़ा निवासी महेश उर्फ बट्टा पुत्र रामगोपाल पर बीस-बीस हजार रूपये का इनाम घोषित किया है।
पुलिस कप्तान अजय कुमार ने स्पष्ट किया है कि अगर संयोगवश इनामी घोषित किये गये बदमाश पुलिस मुठभेड़ में मारे जाते है, तो सम्बधित को पुरूस्कार की राशि घटना की जांच के उपरांत ही प्रदान की जायेगी।