कप्तान का एक्शन- लापरवाही बरतने के आरोप में तीन पुलिसकर्मी निलंबित

कप्तान का एक्शन- लापरवाही बरतने के आरोप में तीन पुलिसकर्मी निलंबित
  • whatsapp
  • Telegram

गोण्डा। उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के तरबगंज क्षेत्र में हुये विस्फोट कांड में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से चौकी इंचार्ज दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय ने बताया कि सोमवार को तरबगंज क्षेत्र के बेलसर में एक बंद पड़े मकान में चोरी छिपे पटाखा बनाने का कार्य चल रहा था कि अचानक विस्फोट होने से पटाखा बना रहे दो लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये थे ।

उन्होंने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में रगड़गंज चौकी प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ,आरक्षी गौरवमिश्र और कृष्णदेव को एसपी विनीत जायसवाल ने तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। उन्होंने बताया कि अवैध पटाखों व बनाने वालों के विरुद्ध जिले भर में व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top