कार्यवाही नहीं करने पर कप्तान का एक्शन- इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड
गाजियाबाद। मनचले से परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास करने वाली दसवीं की छात्रा के मामले में इंस्पेक्टर द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने को एसएसपी ने गंभीरता से लेते हुए उन्हे सस्पेंड करने का फरमान जारी कर दिया है।
रविवार को गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने बताया है की 31 मई की रात 10वीं की छात्रा पीड़िता ने मनचले से परेशान होकर जहर का सेवन कर लिया था। परिजनों द्वारा 10वीं की छात्रा को इलाज के लिए गणेश अस्पताल में ले जाया गया था। हॉस्पिटल से सिहानी गेट पुलिस स्टेशन को मेमो भेजकर बाकायदा इस मामले की सूचना दी गई। इसके बाद पीड़ित पक्ष की ओर से भी 1 जून को थाने में तहरीर देकर मनचले के खिलाफ शिकायत की गई थी। लेकिन थाना पुलिस की ओर से मनचले से परेशान होकर छात्रा के जहर खाने के मामले पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।
इंस्पेक्टर ने भी इस घटना के संबंध में अपने आला अधिकारियों को सूचना देना मुनासिब नहीं समझा। इसी के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शनिवार की देर रात सिहानी गेट थाने के इंस्पेक्टर सौरभ विक्रम सिंह को सस्पेंड करते हुए उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी इसी मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से पुराना बस अड्डा चौकी प्रभारी नागेंद्र सिंह और सब इंस्पेक्टर प्रभाकर सिंह को शुक्रवार की रात में ही सस्पेंड किया जा चुका है।
इस तरह से छात्रा के जहर खाकर आत्महत्या के प्रयास के मामले में इंस्पेक्टर समेत अभी तक तीन पुलिस अधिकारी एसएससी की कार्यवाही का शिकार हो चुके हैं।