कप्तान का एक्शन जारी- चोरी की घटनाओं को लेकर दो कांस्टेबल सस्पेंड
बिजनौर। पुलिस अधीक्षक ने लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ लिए जा रहे एक्शन को जारी रखते हुए गस्त के दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतने एवं चोरी की घटनाएं होने को लेकर नगीना एवं कोतवाली देहात थाने में तैनात दो पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किए गए दोनों सिपाहियों की प्रारंभिक जांच के भी आदेश दिए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन की ओर से बुधवार की देर रात की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत नगीना एवं कोतवाली देहात थाने पर तैनात दो पुलिस कर्मियों द्वारा रात में गश्त के दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतने एवं इलाके में चोरी की घटनाएं होने पर दोनों सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए दोनों सिपाहियों की प्रारंभिक जांच के आदेश जारी किए हैं।
पुलिस अधीक्षक ने एसपी पूर्वी एवं सीओ चांदपुर को जांच का जिम्मा सौंपते हुए 7 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। सस्पेंड किए गए सिपाहियों में नगीना थाने पर तैनात आरक्षी भूपेंद्र कुमार एवं कोतवाली देहात आने पर तैनात आरक्षित सुमित कुमार शामिल है।