कप्तान ने भ्रमण कर लिया जायजा- अफसरों को दी हिदायत

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवला ने होली एवं शब-ए-बरात को लेकर थाना कोतवाली नगर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जायजा लिया। त्यौहारों के दृष्टिगत सुरक्षा इंतेजामों की जानकारी की। उन्होंने सभी अफसरों को होली व शब-ए-बरात त्यौहार की संवेदनशीलता को देखते हुए लगातार अपने-अपने थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहने के लिये हिदायत दी, जिससे क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना घटित न हो।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने होली एव शब-ए-बरात त्यौहार के दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये थाना कोतवाली सदर का भ्रमण किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने इसी दौरान सीओ सदर व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक से होली एवं शब-ए-बरात त्यौहार के दृष्टिगत किये सुरक्षा इंतजामों तथा जूलुस या अन्य किसी कार्यक्रम को लेकर जानकारी की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल को बताया कि क्षेत्र में किसी भी जूलुस व कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं है तथा तमाम धर्मगुरूओं से बताचीत कर ली है। धर्मगुरूओं ने आश्वस्त किया कि बिना अनुमति कोई भी धार्मिक आयोजन नहीं होंगे।
इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने क्षेत्र के जामा मस्जिद चौराहा, सर्राफा मार्किट मधुगढ़ी, मुरसान गेट, लाला का नगला आदि क्षेत्रों में भ्रमण किया। उन्होंने ड्यूटी चौक कर सभी पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने तमाम पुलिसकर्मियों को शब-ए-बरात त्यौहार के दौरान आराजकता फैलाने वालों के बारे में सतर्क दृष्टि रखने के लिये हिदायत दी। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने सभी सीओ, थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज को होली व शब-ए-बरात त्यौहारकी संवेदनशीलता को देखते हुए लगातार अपने-अपने थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहने के लिये हिदायत दी, जिससे क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना घटित न हो।


