कप्तान ने किए बंपर तबादले- 8 थानेदार, 18 दरोगा स्थानांतरित

कप्तान ने किए बंपर तबादले- 8 थानेदार, 18 दरोगा स्थानांतरित

आजमगढ। पुलिस अधीक्षक की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत बंपर ट्रांसफर किए गए हैं। 8 इंस्पेक्टर एवं 18 सब इंस्पेक्टर समेत 30 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया गया है।

बुधवार को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों के बंपर तबादले किए गए हैं। एसपी की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक 8 इंस्पेक्टरों के अलावा अट्ठारह सब इंस्पेक्टर समेत 30 पुलिसकर्मी इधर से उधर भेजे गए हैं। इसके साथ ही कोतवाली के निरीक्षण के दौरान मिली शिकायत का संज्ञान लेते हुए बस अड्डा चौकी प्रभारी को निलंबित किया गया है।

एसपी अनुराग आर्य ने कोतवाली प्रभारी शशी चंद्र चौधरी को कोतवाली से रानी की सराय थाने का प्रभारी नियुक्त किया है। मुबारकपुर थाने पर तैनात रहे राजकुमार सिंह को कोतवाली की कमान सौंपी गई है। रानी की सराय थाने के प्रभारी रहे राजेश कुमार सिंह अब कप्तानगंज भेजे गए हैं। कप्तानगंज में तैनात रहे राजेश कुमार को मुबारकपुर थाने का नया प्रभारी बनाया गया है।

बरदह थाने के प्रभारी संजय सिंह का तबादला करते हुए अब उन्हें जहानागंज थाने पर तैनात किया गया है। कोतवाली के इंस्पेक्टर क्राइम विकास चंद्र पांडे को अब बरदह थाने की कमान सौंपी गई है। पीआरओ द्वितीय रहे दिलीप कुमार सिंह को अब डीसीआरबी का प्रभारी बनाया गया है। मौजूदा डीसीआरबी प्रभारी शशि मौली पांडे को एसपी का वाचक नियुक्त किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top