सख्त अंदाज में कप्तान- भागेगा तो रखा जायेगा इनाम- अपराध करेगा तो भुगतेगा अंजाम

सख्त अंदाज में कप्तान- भागेगा तो रखा जायेगा इनाम- अपराध करेगा तो भुगतेगा अंजाम

मुजफ्फरनगर। जिले के एसएसपी पद पर साल 2011 बैच के तेजतर्रार आईपीएस अफसर अभिषेक सिंह बदमाशों पर अपना शिकंजा कसने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अपराध करेगा तो उसको उसका अंजाम जल्द ही भुगतना पड़ेगा। अपराध करने के बाद भागने का प्रयास करेगा तो उसके विरूद्ध एसएसपी अभिषेक कड़ी कार्रवाई करते हुए उस पर इनाम भी घोषित कर रहे हैं। लूट सहित हाफ मर्डर के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपियों पर एसएसपी अभिषेक सिंह ने उनकी अरेस्टिंग के लिये 25-25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित कर दिया है।

गौरतलब है कि जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध नियंत्रण एवं वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के कुशल निर्देशन में मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा लगातार विधिक कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 09/10.01.2024 की रात्रि को थानाक्षेत्र बुढाना में हुई मोबाईल लूट की घटना एवं दिनांक 12/13.01.2024 की रात्रि में थाना बुढाना पुलिस के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में वांछित 02 अभियुक्तगण तरुण पुत्र हर्षवर्धन निवासी काशीराम कॉलोनी कस्बा व थाना बड़ौत बागपत, गोलू उर्फ हर्षित पुत्र हर्षवर्धन निवासी काशीराम कॉलोनी कस्बा व थाना बड़ौत बागपत की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा 25-25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top