कप्तान को व्यापारियों से मिला सम्मान- जल्द होगा समस्याओं का समाधान

कप्तान को व्यापारियों से मिला सम्मान- जल्द होगा समस्याओं का समाधान

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित की गई गोष्ठी में व्यापारी संगठनों के नेताओं से बातचीत कर उनका परिचय प्राप्त किया। इस दौरान एसएसपी ने कारोबारियों की समस्याये सुनी और उन्हें अपनी दुकानों एवं संस्थानों में एचडी नाइटविजन सीसीटीवी कैमरे लगवाने और उनकी दिशा एंट्री पॉइंट की तरफ रखे जाने के निर्देश दिए।

बृहस्पतिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन सभागार कक्ष में व्यापारियों व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई। इस गोष्ठी में सर्वप्रथम एसएसपी द्वारा सभी सम्मानित व्यापारी बंधुओं का परिचय प्राप्त किया गया। तत्पश्चात एसएसपी ने कारोबारियों की समस्याओं को सुनते हुए उनके तत्काल निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया।


गोष्ठी के दौरान एसएसपी द्वारा व्यापारियों से शहर और जनपद की कानून व्यवस्था को और अधिक सुद्रढ़ बनाए जाने एवं उनकी सुरक्षा को लेकर सुझाव लिए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी व्यापारियों से अपने-अपने संस्थान व दुकानों में एचडी नाइट विजन सीसीटीवी कैमरा लगवाने, उनकी दिशा एंट्री प्वाइंट व आने जाने वाले रास्ते की तरफ रखने व उन्हें समय-समय पर चेक करते रहने की सलाह दी गयी।

एसएसपी द्वारा कारोबारियों को बताया गया कि किसी भी समस्या या शिकायत आने पर स्थानीय पुलिस एवं यू0पी0-112 व उच्चाधिकारियों के फोन पर संपर्क कर अवगत कराएं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी त्यौहार ईद व कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत व्यापारियों व व्यापार मण्डल के पदाधिकारियो से आपसी सौहार्द बनाए रखने हेतु सहयोग की अपील की गई। व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने में अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया गया ।

Next Story
epmty
epmty
Top