कप्तान ने ट्रैफिक कर्मियों की हौसला अफजाई कर बच्चों को दी ट्राॅफी
शामली। पुलिस कप्तान नित्यानंद राय ने पुलिस लाईन में आज यातायात माह-2020 के समापन किया। उन्होंने ट्रैफिक माह में जनपद की पुलिस द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना कर ट्रैफिक कर्मियों की हौसला अफजाई की। इस दौरान वहां मौजूदा लोगों व पुलिसकर्मियों ने पुलिस कप्तान नित्यानंद राय के साथ फोटाग्राफ भी कराये।
समापन कार्यक्रम में यातायात प्रभारी भंवर सिंह ने बीती 1 नवम्बर 2020 को शुरू किये गये यातायात माह में सुरक्षित सफर एवं बेहतर यातायात के लिये इस माह में किये गये कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं के संबंध में जानकारी दी। यातायात प्रभारी भंवर सिंह ने बताया कि कोविड़-19 की गाईडलाइन्स का अनुपालन उक्त कार्यक्रमों के दौरान किया गया। यातायात माह में ट्रैफिक कर्मियों द्वारा दिये गये योगदान के बारे में बताया गया। इस अवसर पर पुलिस कप्तान नित्यानंद राय ने ट्रैफिक माह में जनपद की यातायात पुलिस द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों ने यातायात से संबंधित कार्यक्रमों में भाग लिया और विजेता बने उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर लोगों को ट्रैफिक नियमों के पालन करने को जागरुक बनाने के लिए अपेक्षा की। इस दौरान सराहनीय कार्य करने वाले ट्रैफिक कर्मियों को पुलिस कप्तान नित्यानंद राय ने पुरस्कृत कर उनकी हौसला अफजाई की साथ ही ट्रैफिक से संबंधित प्रतियोगिताओं में विजेता बच्चों को ट्रॉफी प्रदान की।
यातायात प्रभारी भंवर सिंह ने कहा कि जनपद के ट्रैफिक को बेहतर बनाने के लिए आमजन से जो भी सुझाव आयेगें उनका स्वागत है। ऐसे सुझाव जिनसे ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर हो सकती है उन पर अमल किया जायेगा। कार्यक्रम के अन्त में सभी कर्मियों एवं आगन्तुकों ने पुलिस कप्तान नित्यानंद राय के साथ फोटोग्राफ कराये।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक प्रदीप, जनपद के गणमान्य नागरिक, यातायात प्रभारी भंवर सिंह, ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता मौजूद रहे।