SHO को लाइन हाजिर कर कप्तान ने कई थाना प्रभारियों के बदले कार्यक्षेत्र

SHO को लाइन हाजिर कर कप्तान ने कई थाना प्रभारियों के बदले कार्यक्षेत्र

बिजनौर। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने जनपद की कानून, शांति और सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त बनाए रखने के दृष्टिगत पुलिस विभाग में फेरबदल करते हुए आधा दर्जन से भी ज्यादा थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर दिया है। चांदपुर प्रभारी निरीक्षक को लाइन हाजिर करते हुए कप्तान द्वारा दूसरे थानेदार की नियुक्ति की गई है।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन की ओर से जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से आधा दर्जन से भी ज्यादा थाना अध्यक्षों के कार्य क्षेत्रों में फेर बदल करते हुए चांदपुर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार को लाइन में हाजिर होने का फरमान जारी किया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा धामपुर के कोतवाल राजेश कुमार को अब चांदपुर का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। जबकि सर्विलांस सेल के प्रभारी अजीत रोरिया को पुलिस अधीक्षक ने क्राइम ब्रांच में तैनात किया है।

कोतवाली देहात के थाना अध्यक्ष जयवीर सिंह को थाने से हटाकर पुलिस अधीक्षक ने सर्विलांस सेल का प्रभारी बनाया है। मंडावर थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार को कोतवाली देहात के नए थाना अध्यक्ष के पद पर नियुक्त करते हुए मीडिया सेल के प्रभारी रवि तोमर की तैनाती मंडावर थाना अध्यक्ष के पद पर की है। सब इंस्पेक्टर इंद्रेश कुमार को प्रभारी चौकी बस्ता को चौकी से हटाकर पुलिस लाइन में आमद दर्ज करने को कहा गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top