कप्तान अभिषेक ने पहुंचकर जगमगाई गरीबों की दिवाली- चेहरों पर दिखी मुस्कान

कप्तान अभिषेक ने पहुंचकर जगमगाई गरीबों की दिवाली- चेहरों पर दिखी मुस्कान

शामली। यूपी पुलिस गरीबों की दिवाली को रोशन कर रही है। इसी क्रम में दीपावली के अवसर पर पुलिस कप्तान अभिषेक ने अपने अधीनस्थों के संग गरीब परिवारों में पहुंचकर उनकी दिवाली को जगमगाने का काम किया है। पुलिस कप्तान अभिषेक ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी व्यक्ति गरीबों की दिवाली में भी उजाला लाने का वर्क करें।


गौरतलब है कि सम्पूर्ण भारत वर्ष में दीपावली का पर्व हर्षाेउल्लास व धूमधाम से मनाया जा रहा है। पुलिस महानिदेशक डा. डीएस चौहान उत्तर प्रदेश पुलिस के आदेशानुसार शामली पुलिस अनाथाश्रम, वृद्धाश्रम आदि स्थानों पर दिवाली को स्पेशल बनाने में जुटी हुई है। पुलिस कप्तान अभिषेक ने दीपावली के पर्व पर थाना आदर्शमंडी क्षेत्रान्तर्गत कुष्ठ अनाथ आश्रम में बच्चे, बच्चियों, महिलाओं और संस्था के स्टाफ सहित कांशीराम कॉलोनी में गरीब परिवारों को मिठाई, मोमबत्ती, फल वितरित कर उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दी। पुलिस कप्तान द्वारा को मिठाई, मोमबत्ती, फल सहित अन्य चीजें पाकर बच्चों के चेहरे मुस्कान से भरपूर दिखाई दिये। पुलिस कप्तान के साथ इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिहं, सीओ सिटी बिजेन्द्र सिंह भड़ाना, शामली थाना प्रभारी निरीक्षक मौजूद रहे।

पुलिस कप्तान अभिषेक ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी दिवाली पर गरीब परिवारों की सहायता करें, जिससे उनकी दिवाली भी स्पेशल बन जायेगी।

Next Story
epmty
epmty
Top