कैंटर लूट गिरोह का भंडाफोड़, चोरी के 200 LED बरामद
बागपत। एसपी बागपत अभिषेक सिंह के दिशा-निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान पुलिस को भारी सफलता मिली। एसओजी व पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के दौरान कैंटर लूट व चोरी करने वाले छह आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। उनके कब्जे से अवैध असलहा के साथ ही चोरी की गई 200 एलईडी पुलिस ने बरामद की है। पुलिस शातिरों के फरार साथियों की तलाश में जुटी है।
एसपी बागपत अभिषेक सिंह के दिशा-निर्देशन में पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में बागपत कोतवाली व एसओजी टीम को बड़ी कामयाबी मिली। टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर मुठभेड़ के दौरान शातिर आरोपी प्रदीप कुमार उर्फ चिंटू पुत्र रमेष चन्द निवासी ग्राम काठा थाना कोतवाली बागपत, उत्तम पुत्र अनिल निवासी ग्राम वैली थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर, जसवंत पुत्र ऋषिपाल निवासी ग्राम वैली थाना बुढाना, अमित पुत्र रविन्द्र निवासी कस्बा व थाना दोघट जनपद बागपत, छोटू पुत्र सुखपाल निवासी कस्बा व थाना दोघट जनपद बागपत, गोविन्दा पुत्र राजेश्वर निवासी अकबरपुर माजरा थाना अलीपुर दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उनके साथी गुलजार उर्फ मामा पुत्र रमजान निवासी इस्लामनगर थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर (गैंग लीडर), इन्तजार पुत्र रमजान निवासी इस्लामनगर थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर, बिटटू पुत्र बुन्दी निवासी ग्राम मवीकला थाना कोतवाली बागपत फरार हो गये।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की तीन बाईकें बरामद की हैं। इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 तमंचे, कारतूस व दो छुरे बरामद किये हैं। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर प्रदीप उर्फ चिंटू निवासी काठा के घर से चोरी की गई 82 एलईडी, 200 एलईडी स्टैंड बरामद किये हैं। आरोपियों ने बताया कि उक्त सामान उन्होंने हरियाणा से चोरी किया था। आरोपियों के विरूद्ध पूर्व में कई मुकदमे पंजीकृत हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे गैंग लीडर गुलजार, इंतजार, बिट्टू, आकाश के साथ पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, बागपत व एनसीआर क्षेत्र से कैंटर, ट्रकों की लूट व चोरी करते हैं। आकाश वर्तमान में जेल में बंद है। उन्होंने बताया कि उन्होंने बागपत में थाना क्षेत्र बडौत से एक ट्रक व कैंटर, बागपत से 2 आयसर कैंटर, थाना क्षेत्र सिंघावली अहीर से एक आयसर कैंटर चोरी किया है।
उन्होंने बताया कि विगत 5 नवम्बर 2020 की रात्रि उन्होंने एलईडी से भरा एक कैंटर सोनीपत हरियाणा से चोरी किया था। एलईडी को उन्होंने प्रदीप उर्फ चिंटू के घर पर रख दिया था। इसके बाद कैंटर को बडौत क्षेत्र के ग्राम बावली के जंगल में छोड दिया था। कैंटरों को वे दिल्ली ले जाकर 60-70 हजार रुपये में झाऊ निवासी नजफगढ़, सरदार निवासी केशवपुर दिल्ली को बेच देते हैं। उक्त दोनों कैंटरों को काटकर उनके पार्ट बेच देते हैं। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। वहीं फरार आरोपियों की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।