वोट मांग रहे प्रत्याशी हुए आमने सामने मारपीट में चले लात घूंसे व गोलियां

बरेली। समर्थकों के साथ वार्ड के भीतर वोट मांग रहे सभासद पद के दो प्रत्याशी आमने सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई और गोलियां चलाई गई, जिसमें एक पक्ष के 3 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने एक प्रत्याशी के भाई को हिरासत में ले लिया है।
बरेली के फरीदपुर के वार्ड नंबर 7 ऊंचा मोहल्ला से सभासद पद का इलेक्शन लड़ रहे दो प्रत्याशी वोट मांगते समय आमने-सामने हो गए। मंगलवार की देर रात दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट एवं फायरिंग हुई। मारपीट और फायरिंग की यह वारदात उस समय हुई जब मंगलवार की देर रात ताजुद्दीन अपने समर्थकों के साथ इलाके में वोट मांग रहा था। उसी समय इसी वार्ड से इलेक्शन लड़ रहा शफीक भी अपने समर्थकों के साथ वोट मांगने मोहल्ले में पहुंच गया। जैसे ही दोनों प्रत्याशी और उनके समर्थकों का आमना-सामना हुआ तो ऊंचा मोहल्ला में दोनों पक्ष आपस में बुरी तरह से भिड़ गए।
दोनों ही सभासद प्रत्याशियों ने एक दूसरे के सामने कहा कि यहां पर वोट मांगना बेकार है क्योकि चुनाव में तो हम जीत हासिल कर रहे हैं। बस इसी बात को लेकर दोनों आपस में भिड़ गए और गाली गलौज के बाद दोनों पक्षों ने लाठी-डंडे निकाल कर एक दूसरे पर प्रहार करने शुरू कर दिए। इस मारपीट के दौरान फायरिंग होना भी बताई जा रही है। संघर्ष की इस वारदात में शफीक, सईद और आसिफ घायल हुए हैं। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने एक प्रत्याशी के भाई को हिरासत में ले लिया है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने इंस्पेक्टर को दोनों पक्षों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश देते हुए कहा है कि अराजकता करने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।