हाईवे पर चला अतिक्रमण हटाने का अभियान- होटल ढाबे वालों की ली खबर

हाईवे पर चला अतिक्रमण हटाने का अभियान- होटल ढाबे वालों की ली खबर

मुजफ्फरनगर। शहरी इलाके में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने वाली पुलिस का ध्यान अब दिल्ली-देहरादून हाईवे पर केंद्रित हो गया है। थाना नई मंडी पुलिस ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम के साथ सड़क के दोनों और अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुए दोनों तरफ लगे होर्डिंग्स, बैनर आदि हटवाने के साथ ही सड़क तक अपना डेरा जमाए पड़े होटल ढाबा संचालकों की जमकर खबर ली।

शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देश पर थाना नई मंडी पुलिस द्वारा नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम को साथ लेकर हाइवे के दोनों तरफ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुए वहां पर बड़ी-बड़ी कंपनियों द्वारा विज्ञापनों के लिए लगवाए गए होर्डिंग्स, बैनर आदि जेसीबी मशीन की सहायता से हटवाए। क्रेन की सहायता से उखाड़े गए होर्डिंग्स पुलिस द्वारा जब्त कर लिए गए। पुलिस और हाइवे अथारिटी के अतिक्रमण हटाओं अभियान से सड़क के दोनों किनारों पर बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर लाखों-करोड़ों के वारे न्यारे करने वाली विज्ञापन एजेंसियों में हड़कंप मच गया। पुलिस की जब्तीकरण की कार्यवाही से बचने के लिए कुछ कंपनियों द्वारा समय रहते अपने होर्डिंग्स उखडवा लिए गए। लेकिन बाकी बचे पुलिस ने कटवाकर और उखडवाकर अपने कब्जे में ले लिए।

अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान हाईवे के दोनों किनारों पर होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट खोलकर जंगल में मंगल करने वाले संचालकों की भी पुलिस ने जबरदस्त खबर ली। हाईवे तक सामान फैलाकर सजाये गये होटल, रेस्टोरेंट पुलिस द्वारा जेसीबी की सहायता से उखाड़ दिए गए। रेस्टोरेंट संचालकों को दुकान पर आने वाले वाहन हाईवे किनारे खड़े नहीं होने देने की भी चेतावनी दी गई।

Next Story
epmty
epmty
Top