घर से बुलाकर युवक की सिर में गोली मारकर हत्या- परिजनों में कोहराम

शामली। घर से बुलाकर ले जाये गये युवक की दोस्तों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी और शव को जंगल में फेंककर फरार हो गए। सवेरे के समय युवक का गोली लगा शव मिलने से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने खाली पड़े प्लाट में मिले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शामली कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव खेड़ीकरमू निवासी गौरव उपाध्याय जो कंडेला स्थित एक एवं अधूरा फैक्ट्री में नौकरी करता था, उसे गांव के ही कुछ युवक शनिवार की देर शाम घर से बुलाकर ले गए थे। देर रात तक भी घर नहीं लौटे गौरव की जब परिजनों द्वारा तलाश की गई तो उसका कहीं भी पता नहीं चला।
रविवार की सवेरे लिलोन मार्ग पर एक खाली पड़े प्लाट में गौरव का शव पड़ा होने की परिजनों को जानकारी प्राप्त हुई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने जब उसके सिर में गोली लगी देखी तो उनमें बुरी तरह से कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को छानबीन के दौरान घटनास्थल से तमंचे का एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है। नजदीक ही गौरव के मोबाइल का सिम भी पुलिस को पड़ा हुआ मिला है। जिसकी मदद से पुलिस ने उसकी शिनाख्त की गौरव की। हत्या के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।