कार की बोनट पर काटा केक- चलाई गोलियां- अब तलाश रही पुलिस

कार की बोनट पर काटा केक- चलाई गोलियां- अब तलाश रही पुलिस

ललितपुर। जन्मदिन पर कुछ अलग करते हुए लोगों के बीच अपना रुतबा जमाने की चाहत में युवक ने अपने दोस्तों के साथ कार की बोनट पर केक रखकर काटा और लाइसेंसी बंदूक से दनादन हवा में गोलियां दाग दी। अब वीडियो वायरल होने पर पुलिस कुछ अलग करके दिखाने की चाहत रखने वाले युवा और उसके दोस्तों को तलाश कर हवालात की सैर कराने के लिए ढूंढती फिर रही है।

शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हर्ष फायरिंग के वीडियो में जनपद के थाना मडावरा के ग्राम सौरई में जन्मदिन के मौके पर युवक ने कुछ अलग रख करने की चाहत में कार की बोनट पर केक रखकर काटा।

जन्मदिन पर जमा हुए दोस्तों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच केक काटने के बाद आसमान में गोलियां दागते हुए लाइसेंसी बंदूक से दनादन हर्ष फायरिंग भी की गई। फायरिंग करने वाले युवक का नाम शिव प्रताप सिंह होना बताया जा रहा है। पुलिस वायरल हुए वीडियो के आधार पर अब हर्ष फायरिंग करने वाले युवक को तलाश रही है। लेकिन युवक अभी तक पुलिस के हाथ नहीं चढ़ सका है।

Next Story
epmty
epmty
Top