गिरफ्तारी का सिक्सर मारकर पुलिस ने उठाया लूट की वारदात से पर्दा
शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थाना आदर्शमण्डी पुलिस एवं एसओजी टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए किरोड़ी अन्डरपास के समीप बनत जाने वाले रास्ते पर हुई लूट का अल्प समयावधि में सफल अनावरण कर 6 आरोपियों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी गई रकम व अन्य सामान बरामद कर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें कारागार भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे चोरी/लूट की घटनाओं के अनावरण एवं इन वारदातों में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में थाना आदर्शमण्डी पुलिस एवं एसओजी टीम द्वारा लूट की योजना बना रहे बदमाशों की सूचना पर कार्यवाही करते हुए दिनांक 15.नवम्बर 2021 की रात किरोड़ी अन्डरपास के समीप बनत जाने वाले रास्ते पर मोटरसाइकिल सवार से हुई लूट का सूचना मिलने के बाद चार दिन की अल्प समयावधि में सफल अनावरण करते हुए उक्त घटना में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी हुई रकम के 5500/- रुपये एवं अन्य सामान 06 डेबिट/क्रेडिट कार्ड तथा 02 अवैध चाकू बरामद हुए है। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम अमर पुत्र विनोद सैनी निवासी मौहल्ला पंसारियान सतिवाला मन्दिर के पास थाना कोतवाली जनपद शामली, अतुल उर्फ गौड़हैन्ड पुत्र माँगेराम जोगी निवासी अटल बिहार, रामसागर कालोनी थाना कोतवाली जनपद शामली, इमरान पुत्र नूरहसन निवासी रामसागर कालोनी थाना कोतवाली जनपद शामली, प्रीत पुत्र मोती निवासी मौहल्ला छाजवाला थाना कोतवाली जनपद शामली बताया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना आदर्शमण्डी पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी जुटाई जा रही है।
ज्ञात हो कि दिनांक 16 नवम्बर 2021 को वादी सुशील कुमार पुत्र वेदराम सैनी निवासी तहसीलदार कालोनी थाना आदर्शमण्डी जनपद शामली द्वारा दिनांक 15.11.2021 को रात्रि करीब 08.00 बजे मोटरसाइकिल से बनत जाने वाले रास्ते पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा किरोड़ी अन्डरपास के निकट लूट किये जाने के सम्बन्ध में थाना आदर्शमण्डी पर तहरीर दाखिल की गयी थी। तहरीर के आधार पर थाना आदर्शमण्डी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। सूचना पर थाना आदर्शमण्डी पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया गया था तथा पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक से घटना के सम्बन्ध में जानकारी कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु थाना आदर्शमण्डी पुलिस के साथ एसओजी एवं सर्विलांस की टीमों को लगाया गया था। जिनके द्वारा घटना के सम्बन्ध में वादी से सघन पूछताछ कर सर्विलांस एवं सीसीटीवी कैमरों की मदद से लूट की वारदात में सम्मलित अपराधियों के सम्बन्ध में सटीक एवं ठोस जानकारी घटनास्थल एवं अन्य स्थानों से एकत्रित की गई।
पुलिस को पूछताछ में जानकारी हुई कि उनके साथी सन्नी ने सभी को दिनांक 15 नवम्बर 2021 को शाम करीब 6-7 बजे माजरा रोड पर बुलाया था। और घटना किये जाने के लिए तैयार किया था। जिस पर गिरफ्तार सभी अभियुक्त उसके साथ माजरा रोड़ से किरोड़ी अन्डरपास जाने वाले रास्ते बनत पर पहुंचे तथा स्कूल के पास खेतों में लूट करने के इरादे से छुपकर बैठ गये। वाहनों की आवाजाही एवं लाइट की रोशनी के कारण लूट करने में व्यवधान हो रहा था। करीब 08.00 बजे माजरा रोड़ की तरफ से मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति किरोड़ी अन्डरपास आते हुए दिखाई दिया। जिसको सन्नी और गिरफ्तार साथी अमर, मन्नू व आजाद ने हाथ से इशारा कर रोक लिया था। इसी दौरान अन्डरपास की तरफ से आते टैम्पू की रोशनी से वे लोग घबरा गये और जल्दी ही मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति से उन्होनें नकदी पर्स छीने और भाग निकले । घटना के उपरान्त सन्नी ने उन्हें लूट में मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति से कुल 8440/- रुपये व पैनकार्ड, एटीएम कार्ड, अन्य आदि कागजात पर्स से मिलने की जानकारी देते हुए पर्स और इसमें रखे कुछ कागजात आपने पास रखकर कुल 8440/- रुपये एवं पैनकार्ड आदि को आपस में बांटने को देकर चला गया था। जिसके बाद उसने कोई सम्पर्क नही किया। लूट के दौरान उनके तीन साथी प्रीत, अतुल व इमरान उपरोक्त सड़क से दूर दोनों ओर खड़े होकर आने-जाने वाले व्यक्तियों की निगरानी कर सूचना दे रहे थे। उन्होनें घटना के बाद मिली रकम व एटीएम, डेबिट व क्रेडिट कार्डों को आपस में बाट लिया था। बाईक सवार व्यक्ति से लूटी गई रकम से खर्च के बाद बची शेष धनराशि एवं लूट में मिले डेबिट कार्ड आदि उनसे बरामद हो गये है।