भंडाफोड़: ब्रांडेड बोतल में जहरीली शराब
मेरठ। एसएसपी अजय कुमार साहनी के निर्देशन में पुलिस ने आज मिलावटी शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए सात आरोपियों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में ब्राडेंड बोतलों में भरी मिलावटी शराब को बरामद किया है।
पुलिस ने अवैध रूप से शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यहां से पुलिस ने भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनी की बोतलों में भरी शराब को बरामद किया है। पुलिस ने मौके से सात आरोपियों को अरेस्ट कर किया है। मेरठ एसएसपी अजय कुमार साहनी के निर्देशन में शराब माफियाओं के खिलाफ जो सख्त अभियान चलाया जा रहा है, उसी के तहत पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली।
पुलिस ने मौके से कट्टों में भरे हजारों शराब की बोतलों के ढक्कन बरामद किये हैं। इसी के साथ विभिन्न ब्रांड की शराब की बोतलें, जिनमें ब्लेंडर प्राइड, मैक डोनाल्ड, इम्पीरियल ब्लू, राॅयल चेलेंज आदि शामिल हैं, बरामद की गई है। उक्त ब्राडेंड बोतलों में मिलावटी शराब को भरा जाता था और उनकी पैकिंग इस तरह से की जाती थी कि किसी को भी शक न हो कि यह नकली हैं। आरोपियों ने बताया कि उक्त शराब को ठेकों/होटलों पर सप्लाई किया जाता था। आरोपियों के अनुसार एक क्वार्टर शराब मात्र 20 रुपये में बन जाती है, जिसे ब्रांडेड शराब के दामों में बेचा जा रहा था। पुलिस ने बरामद सभी सामान को जब्त कर लिया है।