ठगी करने वाले विदेशी गिरोह का पर्दाफाश

ठगी करने वाले विदेशी गिरोह का पर्दाफाश

लखनऊ। एटीएस ने ठगी करने वाले विदेशी गिरोह का पर्दाफाश किया है। विदेशी आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। उक्त गिरोह फर्जी सिमों के आधार पर बैंकों में फर्जी बैंक खाते खोलकर धनराशि आहरित करता था। एटीएस ने गिरोह के 14 शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है।


एटीएस को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि उत्तर प्रदेश में कुछ लोग गिरोह बनाकर फर्जी आईडी के आधार पर सिम प्राप्त करके बैंकों में एकाउंट खोल रहे हैं। उक्त बैंक खातों में धनराशि का अवैध रूप से आदान-प्रदान किया जा रहा है। जब इस मामले की छानबीन की गई, तो पता चला कि उक्त लोगों ने मौहम्मद फहीम, सैमुल हसन, हरिओम अरोड़ा आदि के नामों से विभिन्न बैंकों में खाते खोले हैं। उन खातों में अज्ञात स्रोत से धनराशि स्थानान्तरित की गई है। उक्त राशि को कार्डलैस पेमेंट मोड से एटीएम व अन्य माध्यमों से निकाला गया है। उक्त खातों को खोलने के लिए प्री एक्टीवेटिड सिमों का प्रयोग किया जा रहा है।

छानबीन के दौरान पता चला कि प्रेम सिंह डिस्ट्रीब्यूटर है, जो कि अपने यहां आने वाले ग्राहकों की आईडी व फोटो का दुरुपयोग करके उनकी जानकारी के बिना सिम एक्टीवेट करता है और प्री एक्टिवेटिड सिम को बेच देता है। सिम की कीमत मात्र 20 रुपये होती है, जबकि उनको 260 रुपये में बेचा जाता है। प्रेम ने जुलाई 2020 से लेकर जनवरी 2021 तक 1500 प्री एक्टिवेटिड सिम दिल्ली में लोगों को बेचे हैं, जिनमें विदेशी नागरिक भी सम्मिलित है। उक्त लोगों ने सिम के माध्यम से विभिन्न बैंकों में खाते खोलकर धनराशि का आहरण किया है। एटीएस ने इस मामले में मौ. फहीम पुत्र हफीज अहमद निवासी थाना नखासा जनपद सम्भल, सैमुल हसन पुत्र राशिद निवासी सम्भल, हरिओम अरोड़ा पुत्र श्यामसुन्दर अरोड़ा निवासी चन्दौसी, प्रेम सिंह पुत्र स्व. महीलाल निवासी नंगला गुर्जर मुरादाबाद, चन्द्र किशोर पुत्र चन्द्रपाल निवासी ज्ञानपुर सिसौना निकट मस्जिद जनपद सम्भल, अंशुल कुमार सक्सैना पुत्र प्रदीप कुमार सक्सैना निवासी बदायूँ, तरूण सूर्या पुत्र सुरेश चन्द्र गुप्ता चन्दौसी, पीयूष वार्ष्णेय पुत्र देवेश नाथ निवासी सम्भल, प्रशान्त गुप्ता पुत्र रामऔतार गुप्ता निवासी चंदौसी शामिल हैं। इसके अलावा पांच अभियुक्तों को एटीएस यूनिट नोएडा ने अरेस्ट किया है, जिन्हें लखनऊ लाया जा रहा है। विदेशी आरोपियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है।



Next Story
epmty
epmty
Top