दुकान के भीतर चल रहे मौत के सामान कै कारखाने का भंडाफोड़
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल की अगुवाई में नगर निकाय चुनाव से पहले अपने कील कांटे दुरुस्त करने में लगी मीरापुर पुलिस द्वारा दुकान के भीतर चलाए जा रहे मौत का सामान बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस ने तीन शस्त्र तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से भारी मात्रा में बने एवं अधबने अवैध शस्त्र तथा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल की अगुवाई और एसपी देहात तथा क्षेत्राधिकारी जानसठ के पर्यवेक्षण में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद मुजफ्फरनगर की मीरापुर पुलिस के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह की अगुवाई में पुलिस द्वारा ग्राम सिकंदरपुर में दबिश देते हुए साउद की दुकान के भीतर चलाए जा रहे अवैध शस्त्र कारखाने का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने साउद पुत्र मोहम्मद उमर निवासी ग्राम सिकंदरपुर, मनव्वर पुत्र इस्लाम ग्राम सिकंदरपुर तथा इकराम पुत्र मोहम्मद इस्लाम निवासी ग्राम सिकंदरपुर को गिरफ्तार करते हुए मौके से 315 बोर के चार तमंचे, दो जिंदा कारतूस तथा 312 बोर के एक तमंचा एवं दो जिंदा कारतूस समेत भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये है। पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा बताया गया है कि साउद अपनी ग्राम सिकंदरपुर स्थित लोहे की दुकान में लोहे का कार्य करता है और वह इसी दुकान की आड़ में अवैध रूप से शस्त्र निर्माण कर उन्हें आसपास के इलाके में बेचकर अवैध लाभ अर्जित करते हैं। पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल उप निरीक्षक इंद्रजीत सिंह, उप निरीक्षक राजीव शर्मा, हेड कांस्टेबल कालूराम, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह और कांस्टेबल वेद प्रकाश सिंह की अफसरों ने पीठ थपथपाई है।