पुलिस से विवाद के बाद धरने पर बैठे व्यापारी
झांसी । उत्तर प्रदेश के झांसी में कोतवाली थानाक्षेत्र में पुलिस की अवैध वसूली का विरोध करने पर व्यापारियों और सभासद से की गयी अभद्रता से नाराज लोग मंगलवार को थाने में ही धरने पर बैठ गये ।
धरने पर बैठे सदर विधायक प्रतिनिधि गोकुल दुबे ने कोतवाली पुलिस पर जनता व व्यापारियों से अवैध वसूली का खुला आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक इस मामले में दोषी खंडेरावगेट चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक धरना जारी रहेगा। बाद में सदर विधायक के हस्तक्षेप करने व सीओ सिटी के जांच के आदेश के बाद धरना समाप्त हुआ।झांसी । उत्तर प्रदेश के झांसी में कोतवाली थानाक्षेत्र में पुलिस की अवैध वसूली का विरोध करने पर व्यापारियों और सभासद से की गयी अभद्रता से नाराज लोग मंगलवार को थाने में ही धरने पर बैठ गये ।
धरने पर बैठे सदर विधायक प्रतिनिधि गोकुल दुबे ने कोतवाली पुलिस पर जनता व व्यापारियों से अवैध वसूली का खुला आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक इस मामले में दोषी खंडेरावगेट चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक धरना जारी रहेगा। बाद में सदर विधायक के हस्तक्षेप करने व सीओ सिटी के जांच के आदेश के बाद धरना समाप्त हुआ।झांसी । उत्तर प्रदेश के झांसी में कोतवाली थानाक्षेत्र में पुलिस की अवैध वसूली का विरोध करने पर व्यापारियों और सभासद से की गयी अभद्रता से नाराज लोग मंगलवार को थाने में ही धरने पर बैठ गये ।
धरने पर बैठे सदर विधायक प्रतिनिधि गोकुल दुबे ने कोतवाली पुलिस पर जनता व व्यापारियों से अवैध वसूली का खुला आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक इस मामले में दोषी खंडेरावगेट चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक धरना जारी रहेगा। बाद में सदर विधायक के हस्तक्षेप करने व सीओ सिटी के जांच के आदेश के बाद धरना समाप्त हुआ।
व्यापारियों ने बताया कि सर्राफा व्यवसायी आलोक वर्मा उर्फ रिंकू आज अपनी दुकान पर किसी कार्य के लिए गये थे तभी खंडेरावगेट चौकी इंचार्ज बृजेश साहू वहां पहुंच गए और व्यापारी से अभद्रता करने लगे। इसी दौरान क्षेत्रीय सभासद बंटी सोनी वहां पहुंच गए और उन्होंने चौकी इंचार्ज से बात करते हुए मामले को तूल न देने को कहा । इस पर चौकी इंचार्ज ने सभासद से भी अभद्रता की। इससे नाराज कई सभासद व व्यापारी कोतवाली पहुंच गए और कोतवाल देवेश शुक्ला से मामले की शिकायत की लेकिन कोतवाल ने भी शिकायत को गम्भीरता से नहीं लिया। जब विधायक प्रतिनिधि गोकुल दुबे ने कोतवाल से कहा कि आप नहीं सुनेंगे तो वह धरना देने पर मजबूर होंगे, तो कोतवाल ने तपाक से कहा जाओ धरने पर ही बैठ जाओ। इस पर आक्रोशित व्यापारी व सभासद धरने पर बैठ गए।
इसके बाद मामला काफी तूल पकड़ गया और सूचना मिलने पर सीओ राजेश कुमार सिंह भी कोतवाली पहुंच गए। उधर जैसे ही मामले की जानकारी सदर विधायक रवि शर्मा को हुई वह भी कोतवाली जा पहुंचे। पूरी जानकारी होने पर सदर विधायक का गुस्सा आसमान पर जा पहुंचा। उन्होंने दो टूक बात करते हुए कहा कि कोतवाल साहब की कार्य प्रणाली ठीक नहीं है। सुधर जाओ वर्ना हमने भी हाथों में चूड़ियां नहीं पहनी है। माहौल गर्म होते देख सीओ सिटी राजेश कुमार सिंह ने तुरंत ही सदर विधायक रवि शर्मा को आश्वासन दिया कि वह जांचकर दोषी चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। इस पर विधायक ने दो दिन का अल्टीमेटम देते हुए स्वयं धरने पर बैठने की धमकी दे डाली। फिलहाल विधायक के हस्तक्षेप के बाद धरना समाप्त हो गया।
सोनिया
वार्ता