बस ट्रैक्टर की टक्कर-थाने में लगी आग-दर्जनों वाहन खाक

बस ट्रैक्टर की टक्कर-थाने में लगी आग-दर्जनों वाहन खाक

लुधियाना। तेज रफ्तार दो वाहनों के बीच हुई टक्कर के बाद लगी आग की चपेट में आकर थाना परिसर में खड़े पुलिस द्वारा जब्त किए गए वाहन थोड़ी ही देर में जलकर खाक हो गए। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद वाहनों में लगी आग पर काबू पाया। जब तक आग बुझी उस समय तक पुलिस और आसपास के लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मचा रहा।

सोमवार को लुधियाना पुलिस ने बताया कि पराली के गठ्ठरों से लदे एक ट्रैक्टर को ओवरटेक के प्रयास के दौरान एक बस की साइड लग गई। बस की टक्कर से अनियंत्रित हुआ ट्रैक्टर सडक किनारे समीप में ही खडे बिजली के खंभे से जा टकराया। ट्रैक्टर के खंभे से टकराने पर बिजली की तारों में हुए स्पार्किंग से पराली के गठ्ठरों में आग लग गई। आग तेजी से फैली और बस्ती जोधेवाल पुलिस के जब्त किये वाहन भी इसकी चपेट में आ गये। आनन-फानन में तत्परता दिखाते हुए पुलिसकर्मियों ने कुछ वाहनों को किनारे करना शुरू किया। थाना प्रभारी मौहम्मद जमील ने बताया कि फायर ब्रिगेड गाड़ी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मामले की पड़ताल के बाद ही पता लग पाएगा कि माल मुकदमे में क्या नुकसान हुआ है। आग की सूचना मिलते ही थाना दरेसी पुलिस व एसीपी गुरविंदर सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस को दुर्घटना के कारण मौके पर लगे जाम के बाद यातायात व्यवस्था संचालन में भी लगना पड़ा कि यातायात जाम न हो। खबर लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां आग पर काबू पाने के प्रयास में लगी थीं।

Next Story
epmty
epmty
Top