होटल में फांसी के फंदे पर झूल गया सर्राफा कारोबारी
अयोध्या। प्रयागराज के युवा सर्राफा कारोबारी का शव संदिग्ध परिस्थितियों के बीच होटल के भीतर से बरामद हुआ है। मृतक कारोबारी की पहचान कराने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएसपी और एएसपी समेत आला अधिकारियों ने मौके पर जाकर मामले की जांच पड़ताल की है।
प्रयागराज के आदर्श नगर भवापुर भुवन गंज निवासी 30 वर्षीय शीतल प्रसाद सोनी बृहस्पतिवार को अयोध्या के मोती बाग इलाके में स्थित होटल में ठहरा हुआ था। शुक्रवार को जब काफी दिन चढ़े तक भी शीतल प्रसाद अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तो होटल कर्मियों ने अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस को इस मामले की सूचना दी। शहर कोतवाल सुरेश पांडे ने फोर्स के साथ होटल पहुंचकर कमरे का ताला खुलवाया तो अंदर शीतल प्रसाद का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था। कोतवाल ने शव को फांसी के फंदे से उतरवाने के बाद इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। जानकारी पाते ही एसएसपी शैलेश पांडे एवं एएसपी पलाश बंसल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच पड़ताल की। घटना को लेकर पुलिस ने होटल कर्मियों से भी पूछताछ की।
पुलिस ने कमरे को अंदर से जिस तरह से बंद पाया है उसके चलते प्रथम दृष्टया सर्राफा कारोबारी की मौत को आत्महत्या माना जा रहा है। घटनास्थल से पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि शीतल प्रसाद अविवाहित थे और 29 सितंबर की सवेरे होटल में पहुंचे थे। होटल प्रबंधन ने नियमानुसार पहचान पत्र लेकर सर्राफा कारोबारी को ठहरने के लिए कमरा दिया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की ओर से मृतक के परिजनों को सूचना भेज दी गई है।