शादी समारोह में गोलियों की धांय धांय- हर्ष फायरिंग करने वाले अब देख...

लखनऊ। धूमधाम के साथ आयोजित किये जा रहे शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के अंतर्गत तड़ातड गोलियां बरसाकर सनसनी फैलाने वाले दो युवकों को अब पुलिस ने दौड धूप करते हुए थाने की हवालात की सैर कर दी है। पुलिस ने हर्ष फायरिंग में इस्तेमाल की गई देसी पिस्टल और तमंचा भी बरामद कर लिया है।
चिनहट थाना इंस्पेक्टर भरत पाठक ने बताया है कि बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर फायरिंग करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा था। जिसके आधार पर की गई कार्यवाही के अंतर्गत राष्ट्रीय ग्राम उद्योग देवा रोड के पास मटियारी कंचनपुर के रहने वाले अमन रावत तथा कामता हरी नगर के रहने वाले वैभव पांडव को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया है कि अमर रावत के पास से एक देशी पिस्टल तथा वैभव के पास से देसी तमंचा बरामद हुआ है। उन्होंने बताया है कि दोनों लोगों द्वारा शादी समारोह में हवाई फायरिंग की गई थी। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इंस्पेक्टर का कहना है कि अरेस्ट किए गए दोनों युवकों के संबंध में उनके आपराधिक इतिहास के विषय में जानकारी हासिल की जा रही है।