एनकाउंटर में चली गोलियां- बदमाश के पैर में लगी गोली- एक सिपाही भी..
मेरठ। पुलिस के ललकारने पर घेराबंदी को तोड़कर भाग रहे बदमाशों की गाड़ी राजबाहे के भीतर गिर गई। पानी से निकला बदमाश पीछा कर रही पुलिस पर गोली चलाने लगा। जवाबी कार्यवाही में गोली लगने से घायल हुए एक बदमाश के साथ पुलिस ने एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है। फरार हुए तीसरे बदमाश की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। आमने-सामने की फायरिंग में घायल हुए सिपाही को भी बदमाश के साथ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
मंगलवार को पुलिस की स्वॉट टीम को मवाना के गांव भैंसा रोड पर राजबाहे के पास गाड़ी में सवार बदमाशों के होने की सूचना मिली थी। स्वॉट टीम ने मोर्चा संभालते हुए बदमाशों की गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया। पीछे आ रही पुलिस को देखकर बदमाशों ने अपने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी। जैसे ही बदमाशों की गाड़ी गांव भैंसा की ओर से राजबाहे की पटरी पर पहुंची तो उसे ड्राइव कर रहा बिलाल गाड़ी को तेजी से भागने लगा।
इसी दौरान बदमाश की गाड़ी अनियंत्रित होकर राजबाहे के भीतर जा गिरी। इसी बीच पानी से निकलकर बाहर आए बिलाल ने पीछा कर रही पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। जवाबी मोर्चा संभालते हुए स्वॉट टीम ने पोजीशन ली और आत्मरक्षा में फायरिंग करनी शुरू कर दी।
स्वॉट टीम की गोली लगने से मवाना के फलावदा रोड निवासी बिलाल घायल हो गया है। आमने-सामने की इस गोलीबारी में स्वॉट टीम में शामिल सिपाही दीपक भी गोली लगने से जख्मी हुआ है। पुलिस घायल हुए बदमाश बिलाल और सिपाही दीपक को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां दोनों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने राजबाहे के भीतर गिरी के साथ गिरे बिलाल के साथी एक बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीसरा बदमाश पुलिस को चकमा देकर मौके से भाग जाने में कामयाब रहा है।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए बदमाश बिलाल के खिलाफ थाना रेलवे रोड में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज है। उसके फरार साथी की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। एसपी क्राइम एवं एसपी देहात ने मौके पर पहुंच कर एनकाउंटर का जायजा लिया है।