मिट्टी खोदने के मामूली विवाद में चली गोलियां-एक गंभीर

मिट्टी खोदने के मामूली विवाद में चली गोलियां-एक गंभीर
  • whatsapp
  • Telegram

सीतापुर। घर के बाहर खाली पड़ी जमीन खोदकर मिट्टी निकालने के मामूली विवाद ने थोड़ी ही देर में बड़ा रूप अख्तियार कर लिया। विवाद के बाद दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए और दोनों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मारपीट की इस वारदात के दौरान एक पक्ष की ओर से जब गोलियां चलाई गई तो गांव में भगदड़ मच गई। गोलियों की चपेट में आकर एक व्यक्ति घायल हुआ है। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है।


शनिवार की सवेरे रामकोट कस्बा निवासी प्रेम शंकर घर के बाहर खाली पड़ी जमीन को खोद़कर मिट्टी निकाल रहा था। इसी दौरान उसका पड़ोसी उत्तम बाहर निकल आया और प्रेम शंकर के वहां से मिट्टी खोदने का विरोध किया। इसे लेकर दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। शोर-शराबे की आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने किसी तरह से दोनों को शांत करते हुए मामला रफा-दफा कराया। बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद ही प्रेम शंकर के पक्ष में कुछ लोग बाहर से आ गए और उत्तम के साथ झगड़ा करने लगे। जिससे दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया और आरोप-प्रत्यारोप के बीच ईट पत्थर की बौछार होने लगी। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। बताया जा रहा है कि इस दौरान प्रेमशंकर पक्ष की ओर से चलाई गई गोली की चपेट में आकर उत्तम मिश्रा घायल हो गया। उत्तम के घायल होते ही मौके पर भगदड़ मच गई। इसी बीच किसी ग्रामीण ने झगड़े की जानकारी पुलिस को दे दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की और घायल हुए उत्तम मिश्रा को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भिजवाया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना अध्यक्ष रामकोट दयानंद तिवारी का कहना है कि मिट्टी खोदने के मामूली विवाद में उत्तम और प्रेमशंकर पक्ष के बीच आपस में झगड़ा हुआ है। मारपीट में कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं। गोली लगने से घायल हुए उत्तम मिश्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top