जंगल में पुलिस और बदमाशों के बीच चली गोलियां एक बदमाश हुआ लंगड़ा

जंगल में पुलिस और बदमाशों के बीच चली गोलियां एक बदमाश हुआ लंगड़ा

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय की अगुवाई में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत खतौली पुलिस ने चेकिंग के दौरान बदमाशों के साथ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश को लंगड़ा करते हुए पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसका साथी मौके से भागने में कामयाब रहा। पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाश लूट, डकैती, हत्या, चोरी और गैंगस्टर जैसे मामलों में वांछित होने के साथ साथ दो दर्जन मुकदमों से सुसज्जित है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत खतौली पुलिस प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार और एस एस आई भैंसी चौकी इंजार्ज सुरेंद्र सिंह, एस आई एम आर कर्दम की अगुवाई में क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से गस्त करती हुई घूम रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर के जरिए बदमाशों के होने की जानकारी प्राप्त हुई। गश्त करती हुई घूम रही पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में तुरंत चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आ रहे दो बदमाशों को जांच पड़ताल के लिए रुकने का इशारा किया गया। लेकिन दोनों बदमाश बाइक को रोकने के बजाय पुलिस पर गोलियां चलाते हुए खतौली से नावला जा रहे रास्ते की तरफ भाग निकले।

पुलिस ने खुद का बचाव करते हुए बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया और गांव नावला रोड पर जंगल में बदमाशों की घेराबंदी कर ली। दोनों तरफ से गोलियां चलाई गई। लेकिन बदमाशों का मोर्चा ले रही पुलिस की ओर से चलाई गई गोली एक बदमाश के पैर में जा लगी, जिससे लहूलुहान होकर वह जमीन पर गिर पड़ा। साथी को घायल हुआ देखकर दूसरे बदमाश का धैर्य जवाब दे गया और वह पुलिस का मुकाबला करने के बजाए जंगल के रात पर मौके से भाग निकला। पुलिस ने घायल हुए बदमाश को दबोच लिया। फरार हुए बदमाश की तलाश में पुलिस द्वारा कांबिंग की जा रही है। पकड़े गए बदमाश के पास से एक बाइक, तमंचा और तीन कारतूस बरामद किए गए हैं। बदमाश की पहचान शहजाद के रूप में हुई है जिसके खिलाफ मुंबई, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में तकरीबन दो दर्जन मुकदमे दर्ज है। पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाश काफी समय से लूट, डकैती, हत्या, चोरी और गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित चल रहा था।

Next Story
epmty
epmty
Top