बुलेट सवार को दिन-दहाडे गोलियों से भूना

बुलेट सवार को दिन-दहाडे गोलियों से भूना

बागपत। बुलेट पर सवार होकर ससुराल में जा रहे ग्रामीण को रास्ते में ओवरटेक करके आगे निकले बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया। दिनदहाड़े और सरेराह हुई ग्रामीण की हत्या से पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मृतक ग्रामीण की शिनाख्त बदरखा गांव के ओमदेव चौधरी के रूप में हुई है, जबकि हत्यारोपी भी गांव के ही बता जाए जा रहे हैं।

शनिवार को छपरौली थाना क्षेत्र के गांव बदरखा निवासी 38 वर्षीय ओमदेव चौधरी अपनी बुलेट बाइक पर सवार होकर फैजपुर निनाना स्थित अपनी ससुराल जा रहा था। मलकपुर-बोहला मार्ग पर से होते हुए ससुराल जा रहा ओमदेव चौधरी जब मलकपुर गांव से आगे निकला तो बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने ओवरटेक कर ओमदेव चौधरी को रोक लिया और तमंचा निकालकर सीने से सटाते हुए गोली मार दी। इस दौरान ओमदेव चौधरी की बुलेट समीप के ईख के खेत में जा गिरी जबकि ओमदेव लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। घटना को अंजाम देकर आरोपी बेखौफ मौके से सवार हो गए। सूचना की जानकारी राहगीरों ने बड़ौत कोतवाली प्रभारी अजय कुमार शर्मा को दी तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ओमदेव चैधरी को आस्था अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने ओमदेव को मृत घोषित कर दिया। हत्या की सूचना मिलने पर ओमदेव चौधरी के परिजन और रिश्तेदार अस्पताल में पहुंचे और शव को देखकर बिलख पड़े। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। घटना की सूचना पर एएसपी मनीष कुमार मिश्र, एसपी अभिषेक सिंह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की।

उधर, एसपी ने बताया कि घटना को अंजाम बदरखा गांव के ही विपिन पुत्र विनोद और अक्षय उर्फ छोटे पुत्र रामपाल ने दिया है। उन्होंने बताया कि ओमदेव चौधरी पर विपिन के दो लाख रुपए उधार थे, मांगने के बाद भी ओमदेव रुपए वापिस नहीं दे रहा था। इसी विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top