एनकाउंटर में बदमाश के पैर में लगी गोली- फ्रॉड में चल रहा था फरार

मथुरा। राजस्थान बॉर्डर के पास बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया है। एनकाउंटर में दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर मौके से भागने में सफल रहे हैं। पुलिस ने मौके से एक बाइक, स्विफ्ट कार, तमंचा एवं कारतूस तथा आधा सैकड़ा से अधिक सिम बरामद किए हैं। गोली लगने से घायल हुए बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शनिवार को मथुरा में राजस्थान बॉर्डर के पास पुलिस की बदमाशों के साथ चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से की गई फायरिंग के दौरान पुलिस की गोली पैर में लगने से एक बदमाश घायल हो गया है। इस दौरान दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार होने में कामयाब रहे हैं। एनकाउंटर में घायल कर पकड़ा गया बदमाश शाहिद पुत्र अली मोहम्मद बताया जा रहा है जो ऑनलाइन फ्रॉड के मामले में वांटेड चल रहा था। आरोपी ने पिछले साल की 10 सितंबर को गोवर्धन के अन्यौर निवासी भावना कौशिक के साथ ऑनलाइन फ्रॉड करते हुए 90000 रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस घायल हुए बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद फरार हुए दोनों बदमाशों की तलाश में लगी हुई है।