अतीक अहमद के करीबी फरहान की संपत्ति पर भी चला बुलडोजर
प्रयागराज। अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ योगी सरकार की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी क्रम में प्रयागराज विकास प्राधिकरण आज एक और बड़ा एक्शन ले रहा है. धूमनगंज के बमरौली इलाके में हिस्ट्रीशीटर फरहान का मकान गिराने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. बता दें, शातिर अपराधी फरहान बसपा विधायक रहे राजू पाल के हत्याकांड में भी शामिल था।
दरअसल, माफिया फरहान ने करीब ढाई सौ वर्ग गज में अवैध रूप से आलीशान मकान बनावाया था. जिसके लिए प्राधिकरण से न नक्शा पास कराया गया था, न ही इजाजत ली थी. इसलिए यह मकान अवैध निर्माण के अंतर्गत आता है और इसे ढहाने की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल अतीक अहमद के गैंग का मेंबर फरहान अहमदाबाद जेल में बंद है।
बसपा विधायक रहे राजू पाल की हत्या को 15 साल हो चुके हैं. जानकारी के मुताबिक राजू पाल के गांव के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. 25 जनवरी 2005 को राजू उसके परिजनों से मिलने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे थे. वहां से वापस लौटते समय, जब वह खुद ही गाड़ी चला रहे थे, तब कुछ लोग उनका पीछा करने लगे. राजू पाल की गाड़ी जैसे ही नेहरू पार्क पहुंची, उन पर गोलियों की बरसात कर दी गई. राजू की गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया गया और ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी गईं. घायल अवस्था में लहूलुहान राजू पाल को टेंपो पर लादकर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस हत्याकांड में अतीक अहमद और उसके गिरोह को आरोपी बताया गया था, जिसमें फरहान भी शामिल था।
हीफी