अतिक्रमण पर बुलडोजर एक्शन शुरू- पुलिस का लाठीचार्ज-मची भगदड

अतिक्रमण पर बुलडोजर एक्शन शुरू- पुलिस का लाठीचार्ज-मची भगदड

नई दिल्ली। आर पार की लड़ाई के मूड में आए प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर एक्शन को जारी रखते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त कराना शुरू कर दिया है। अतिक्रमण हटवाने को लेकर आर-पार की लड़ाई के मूड में आए प्रशासन ने रास्ता रोककर बैठे जन अधिकार पार्टी के मुखिया को बलपूर्वक रास्ते से हटा दिया है। इस दौरान विरोध किए जाने पर पुलिस द्वारा जब लाठीचार्ज किया गया तो मौके पर भगदड़ के हालात हो गए।

सोमवार को एक बार फिर से जिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस और प्रशासन द्वारा राजीव नगर इलाके में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया गया है। बाबा के बुलडोजर एवं पोकलेन मशीनों के साथ अवैध निर्माण को ढहाने के लिये पहुंचे पुलिस और प्रशासन ने जैसे ही अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की तो वैसे ही नेपालीनगर में जन अधिकार पार्टी के मुखिया पप्पू यादव अतिक्रमण करने वाले लोगों के समर्थन में धरने पर बैठ गए।

उन्होंने प्रशासन के बुलडोजर का जब रास्ता रोक दिया तो मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीमों ने बलपूर्वक पप्पू यादव को वहां से हटा दिया। इसके बाद कई जेसीबी मशीनों ने आवास बोर्ड की जमीन पर बने अवैध मकानों को तोड़ना शुरू कर दिया। राजीव नगर में जब पुलिस और प्रशासन की अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही का विरोध किया गया तो पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए लोगों को वहां से दौड़ा लिया।

पुलिस के लाठीचार्ज करते ही मौके पर भगदड़ के हालात हो गए और थोडी देर पहले तक विरोध करने पर उतारू भीड दूर तक भी नहीं दिखाई दी। फिलहाल इलाके में शांति का माहौल है और अवैध मकानों को ध्वस्त करते हुए बाबा के बुलडोजर लगातार आगे बढ़ रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top