बसपा नेता को ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर भूना

बसपा नेता को ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर भूना

आजमगढ़। बेखौफ हुए बाइक सवार बदमाशों ने स्कॉर्पियो में सवार होकर घर लौट रहे बसपा नेता की ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या कर दी और फरार हो गए।

सोमवार की देर शाम मेंहनगर के खुंदनपुर गांव के पास बसपा नेता की गोली बरसाकर हत्या कर दी गई। बाइक पर सवार होकर आये बेखौफ दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। घटना के समय बसपा नेता स्कार्पियों से घर लौट रहे थे। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। पुलिस घटना का कारण पुरानी रंजिश बता रही है। स्थानीय लोग इसे पंचायत चुनाव से भी जोड़कर देख रहे हैं। बताया जा रहा हैं कि लगभग तीन साल पहले गांव के प्रधान बबलू को दौड़ा-दौडा कर गोली मारी गई थी। इस मामले में भी कलामुद्दीन नामजद थे।

मेंहनगर थाना क्षेत्र के खुंदनपुर गांव निवासी 55 वर्षीय कलामुद्दीन पुत्र जमालुद्दीन निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र से बसपा के टिकट पर दो बार चुनाव लड़ चुके हैं। सोमवार की देर शाम बाईक पर सवार होकर आये लोग कलामुद्दीन की गाड़ी को रोककर उनसे बात करने लगे। इसी दौरान उनमें से एक बदमाश ने बसपा नेता पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए गोलियां बरसा दी। इस दौरान कलामुद्दीन को कुल चार गोली लगी। इससे पहले की गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुटते, दोनों बदमाश बाईक पर सवार होकर मौके से भाग निकले। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने बसपा नेता को मेंहनगर स्थित सीएचसी पहुंचाया, जहां से उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी ले जाने के दौरान रास्ते में ही बसपा नेता ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top