BSF के जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन पर गोलीबारी की
जम्मू। सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के सर्तक जवानों ने केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के कान्हाचक सेक्टर में शुक्रवार रात अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन पर गोलीबारी की।
बीएसएफ के प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि सैनिकों ने कल रात करीब 21 बजकर 40 मिनट पर जम्मू के कान्हाचक इलाके में पाकिस्तान की ओर से चमकती रोशनी देखी।
प्रवक्ता ने कहा, "बीएसएफ के सर्तक जवानों ने लक्ष्य पर गोलीबारी की।"
उल्लेखनीय है कि इलाके में किसी भी तरह के हवाई हमले से बचने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इससे पहले 16 जुलाई और छह जुलाई को नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पुंछ और सांबा जिलों में ड्रोन गतिविधि देखी गयी थी।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty