तहसील के बाहर बेरहमी से पिटाई- बीजेपी MLA के भतीजे पर केस

तहसील के बाहर बेरहमी से पिटाई- बीजेपी MLA के भतीजे पर केस

बलरामपुर। तहसील के गेट के बाहर दलितों की बेरहमी के साथ पिटाई करने के मामले में भारतीय जनता पार्टी के एमएलए के भतीजे समेत दर्जन भर अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ दलितों की पिटाई करने, लूटपाट एवं अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिक की दर्ज की गई है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया है कि तकरीबन एक महीने पहले तहसील गेट पर हुए एक झगड़े में दलितों की बहरमी के साथ पिटाई की गई थी। इस मामले का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए बलरामपुर जनपद की तुलसीपुर विधानसभा सीट के भाजपा विधायक कैलाशनाथ शुक्ला के भतीजे समेत दर्जन भर अन्य लोगों के खिलाफ दलितों की पिटाई करने के आरोप में प्राथमिक की दर्ज की है। उन्होंने बताया है कि तुलसीपुर पुलिस ने विधायक के भतीजे सोनू शुक्ला और अन्य के खिलाफ दलित की पिटाई करने, लूटपाट और अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिक की दर्ज की है।


पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में पिटाई के मामले में नामजद किया गया सोनू शुक्ला अन्य लोगों के साथ तहसील गेट के पास कुछ लोगों के साथ लाठी डंडों से मारपीट करता दिखाई दे रहा है। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में सेकोई कला निवासी राकेश की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। उधर भाजपा विधायक कैलाशनाथ शुक्ला ने कहा है कि कुछ लोग हमारी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। घटना वाली रात कुछ लोग शराब के नशे में मेरे भतीजे सोनू शुक्ला की दुकान में घुस आए थे और वहां मौजूद कर्मचारियों के साथ मारपीट करने लगे थे। एमएलए कैलाश नाथ शुक्ला ने कहा है की घटना की सूचना मिलने पर सोनू शुक्ला मौके पर पहुंचा और कर्मचारियों को हमलावरों से बचाया। मामले में झूठे आरोप लगाकर मुझे और मेरे परिवार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top