दरोगा की मां की चाकू से गोदकर नृशंस हत्या- फैली सनसनी

दरोगा की मां की चाकू से गोदकर नृशंस हत्या- फैली सनसनी

प्रतापगढ़। दरोगा के घर में घुसे बदमाशों ने पुलिस अफसर की मां की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। दरोगा की मां का खून से लथपथ शव मिलने से गांव वालों में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहनता के साथ जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

जनपद प्रतापगढ़ के कोहंडौर थाना क्षेत्र के लोली पुख्ता खामगांव की रहने वाली बुजुर्ग महिला सोमवार की देर रात भोजन करने के बाद अपने बरामदे में सो रही थी। माना जा रहा है कि रात में किसी समय बदमाश चोरी करने के इरादे से उनके घर में घुस गए थे। महिला ने चोरी करने के लिए घुसे बदमाशों को देख लिया था।

पकड़े जाने के डर से बदमाशों ने चारपाई पर लेटी महिला को दबोच लिया और चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। मंगलवार की सवेरे महिला का खून से लथपथ हुआ शव मिलने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। गांव वालों की सूचना पर पुलिस फोर्स को साथ लेकर पहुंचे सीओ सिटी सुबोध गौतम का कहना है कि चोरी की नीयत से घर में घुसे चोरों द्वारा बुजुर्ग महिला की हत्या की गई है। क्योंकि महिला ने बदमाशों को देख लिया था। पकड़े जाने के डर से चोरों ने महिला पर चाकू से हमला बोल दिया जिससे उसकी मौत हो गई है। मृतक महिला का बेटा उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा के पद पर होना बताया जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top