रौब दिखाकर ले रहे थे पैसे-नपे वसूली भाई इंस्पेक्टर,, दरोगा व 3 सिपाही
बागपत। पुलिस अधीक्षक ने अवैध वसूली के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है, जिनमें वसूली भाई बने एक इंस्पेक्टर, एक दरोगा तथा 3 कांस्टेबल शामिल है। एसपी ने भ्रष्टाचार के इस मामले में विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन की ओर से जनपद बागपत की बॉर्डर चौकी निवाड़ा पर ट्रैक्टर ट्रालियों से अवैध वसूली किए जाने की शिकायत पर पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। बागपत के रास्ते हरियाणा से पशुओं के लिए पराली लेकर आने वाले ट्रैक्टर चालको से वसूली किए जाने की शिकायत पुलिस अधीक्षक को प्राप्त हुई थी।
एसपी ने अपने स्तर से जब इस मामले की जांच कराई तो एक इंस्पेक्टर, एक दरोगा एवं तीन कांस्टेबल भ्रष्टाचार के इस खेल में लिप्त पाए गए। पुलिस अधीक्षक ने तुरंत पांचो पुलिसकर्मियों के खिलाफ निलंबन का आदेश जारी किया।
शिकायत की जांच बागपत क्षेत्र अधिकारी से कराई गई थी, जिसके बाद इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार दीक्षित, दरोगा वीर सिंह, सिपाही प्रत्यक्ष, गौरव एवं यतेंद्र को पुलिस अधीक्षक द्वारा निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक की ओर से भ्रष्टाचार के खिलाफ की गई इस बड़ी कार्यवाही से अब पैसे लेकर काम करने में विश्वास रखने वाले पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।