पैसों के लेनदेन के विवाद में साले को जीजा ने जीने से नीचे फेंका- मौत
मेरठ। पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में जीजा ने साले को जीने से धक्का देकर मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। काफी जददोजहद के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने में कामयाब हुई।
महानगर के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के मोहल्ला श्याम नगर की गली नंबर 5 में रहने वाले 40 वर्षीय ई रिक्शा चालक इमरान पुत्र शहाबुद्दीन ने मोहल्ले में ही रहने वाले अपने जीजा नौशाद से कुछ रुपए उधार लिए थे।
शुक्रवार की देर रात नौशाद अपने रुपए मांगने के लिए इमरान के घर पहुंच गया था। इमरान ने मजबूरी बताते हुए जब रुपए नहीं होने की बात कही तो आरोप है कि नौशाद ने इमरान के साथ मारपीट कर दी और गुस्से में आकर इमरान को मकान के जीने से नीचे फेंक दिया। जिससे इमरान जख्मी हो गया।
जीजा साले के बीच लेनदेन के विवाद को लेकर मारपीट होने की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और इमरान को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां देर रात इमरान की मौत हो गई।
ई रिक्शा चालक की मौत के बाद उसके परिवार वालों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जब शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने लगी तो परिजनों ने पुलिस कार्यवाही से इनकार कर दिया। काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस इमरान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने में कामयाब हुई।
लिसाड़ी गेट प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया है कि परिवार के लोगों की ओर से अभी तहरीर नहीं दी गई है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट और तहरीर आने के बाद इस मामले में कार्यवाही की जाएगी।