जीजा साले ने भारी नकदी के लालच में की थी साईं मंदिर में चोरी
बिजनौर। जीजा साले ने भारी नकदी के लालच में साईं मंदिर में चोरी की थी। घटना के बाद से ही दौड़ धूप कर रही पुलिस ने जीजा साले को गिरफ्तार करते हुए मंदिर में हुई चोरी का खुलासा कर श्रद्धालुओं के रोष को शांत कर दिया है।
शहर के शंभा बाजार स्थित साईं मंदिर में हुई चोरी की वारदात को जीजा साले ने अंजाम दिया था, शनिवार की रात जीजा साले ने साईं मंदिर में घुसकर वहां से छत्र, भगवान गणेश की मूर्ति, साईं पालकी और दान पात्र चोरी करके ले गए थे। वारदात का पता चलने के बाद मंदिर के प्रबंधक अरुण खन्ना की ओर से थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। चोरों की तलाश में लगी पुलिस को चोरी की यह घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई मिली थी।
घटना के बाद से ही दौड़ धूप कर रही पुलिस ने चोरी की इस वारदात में शामिल विकास उर्फ विक्की निवासी पुरानी तहसील, शहर कोतवाली हाल निवासी काशीराम कॉलोनी और उसके जीजा पंकज पुत्र सत्तू निवासी रामजीवाला थाना मंडावर को गिरफ्तार करते हुए चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने जीजा साले के कब्जे से मंदिर से चोरी हुआ सामान, कृष्ण भगवान की मूर्ति, टूटा हुआ एक छत्र तथा चोरी की वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक एवं एक चाकू बरामद किया है।
पुलिस का कहना है कि पुरानी तहसील कंपाउंड के पास रहने वाले आरोपी विकास को साईं मंदिर में काफी माल मिलने की उम्मीद थी और दान पत्र में भी उसे ज्यादा पैसा मिलने की संभावना थी। इसलिए विकास ने अपने जीजा पंकज से संपर्क किया और जानकारी देते हुए दोनों ने चोरी का प्लान बनाया और शनिवार की रात मंदिर में चोरी कर फरार हो गए।