भाई ही बना जान का दुश्मन- संपत्ति के लिए फौजी को बलकटी से काटा
हापुड। जमीन जायदाद के बंटवारे को लेकर हुए विवाद के दौरान भाई ने बलकटी से काटकर अपने फौजी भाई की हत्या कर दी और उसके शव को कुएं में फेंक कर ठिकाने लगा दिया। 22 दिन बाद ग्रामीणों के शक होने पर पुलिस को दी गई जानकारी के बाद हत्या के इस मामले का खुलासा हो सका है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जनपद हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव चितोली का रहने वाला 55 वर्षीय पवन कुमार उर्फ टिल्लू 12 साल पहले भारतीय सेना में चयनित हुआ था, लेकिन दारु पीने की आदत के चलते वह फौज की नौकरी नहीं कर सका और फौज से इस्तीफा देकर अपने घर आ गया था। दारु पीने की आदत के चलते कई बरस पहले पवन की पत्नी भी उसे छोड़कर चली गई थी। इसके बाद से वह अपने भाई सुनील और माता के साथ रह रहा था। बताया जा रहा है कि 2 मार्च को वह संदिग्ध परिस्थितियों के चलते लापता हो गया था, लेकिन उसके भाई ने पुलिस को उसकी गुमशुदगी की खबर देना मुनासिब नहीं समझा।
बीते दिन गांव वालों को शक हुआ कि सुनील ने अपने भाई को मारकर ठिकाने लगा दिया है। गांव में हो रही खुसर पुसर की जानकारी पुलिस के पास तक पहुंच गई। गांव में पहुंची पुलिस ने सुनील को हिरासत में लेकर जब उससे पूछताछ का सिलसिला शुरू किया तो वह पुलिसिया सवाल-जवाब के सामने अपने आप को असहाय समझने लगा, जिसके चलते उसने पुलिस के सामने सारा मामला उगल दिया और बताया कि खेत पर हुए विवाद के दौरान उसने बलकटी से काटकर पवन पवन की हत्या कर दी थी और शव को ठिकाने लगाने के लिए कुए के भीतर फेंक दिया था। शव से किसी तरह की बदबू नहीं आए इसलिए बोरी के ऊपर उसने गंदगी फेंक दी थी। पुलिस अन्य पहलुओं को लेकर अब अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है।