नशे के लिए भाई-बहन को बनाया था शिकार
गढ़ीपुख्ता। पुलिस ने भाई-बहन के साथ लूट करने के आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटे गये जेवरात व नकदी भी बरामद की है। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने नशा करने के लिए लूट की योजना बनाई थी।
एसपी सुकीर्ति माधव के निर्देशन में पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज गढ़ीपुख्ता थाना पुलिस को भारी सफलता मिली। विगत दिवस गढ़ीपुख्ता के कच्ची गढ़ी में डाॅक्टर से दवा दिलवाकर सहारनपुर के भावसा निवासी भाई-बहन बाईक पर सवार होकर वापिस घर जा रहे थे। कच्ची गढ़ी राजवाहा पटरी पर पल्सर सवार बदमाशों ने भाई-बहन को असलहों के बल पर आतंकित करते हुए रोक लिया था और अंगूठी, कानों के कुंडल, मोबाइल आदि लूट लिये थे।
इस मामले में अनिल कुमार पुत्र सतपाल सिंह निवासी ग्राम भावसा ने पुलिस को तहरीर दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी थी। इस मामले में गढ़ीपुख्ता थाना पुलिस के साथ ही एसओजी को भी लगाया गया था। एसओजी व पुलिस ने आज इस मामले में महत्वपूर्ण सुरागों के आधार पर 24 घंटे से भी अल्प समय में दो लुटेरों को मुंडेट गेट से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास लूटे हुए जेवरात भी नकदी बरामद कर ली। पुलिस ने लूट के जेवर खरीदने वाले सर्राफ दीपक को भी अरेस्ट कर लिया है।
पुलिस पूछताछ में लूट करने वाले आरोपियों ने अपने नाम अजमल व रज्जू उर्फ शहनवाज बताये। वहीं तीसरे लुटेरे शाहनवाज की तलाश में पुलिस की दबिश जारी है। आरोपियों ने बताया कि तीनों स्मैक आदि का नशा करते हैं। नशे के लिए उन्हें रुपयों की आवश्यकता थी, इसलिए उन्होंने लूट करने की योजना बनाई थी। पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है।