टूटी लिफ्ट ने ढाया कहर-7 मजदूरों की मौत-ऐसे हुआ यह हौलनाक हादसा

अहमदाबाद। नौवीं मंजिल पर चल रहे निमार्ण के काम के सिलसिले में सामान ले जा रही लिफ्ट सातवें फ्लोर से टूटकर नीचे आ गिरी।टूटी लिफ्ट के कहर की चपेट में आकर 7 मजदूरों की मौत हो गई है। लिफ्ट टूटने की इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। आसपास के लोगों ने घायल हुए एक अन्य मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बुधवार को गुजरात यूनिवर्सिटी के पास बन रही बहुमंजिला इमारत के काम में लगे मजदूर नौवीं मंजिल पर सामान ले जाने के लिए लिफ्ट में सवार हुए थे। लोहे के ढांचे पर अस्थाई रूप से लगाई गई लिफ्ट में वहां पर मजदूर के तौर पर काम कर रहे संजय भाई बाबू भाई नायक, जगदीश भाई रमेश भाई नायक, अश्वनी भाई सोमाभाई नायक, मुकेश भरत भाई नायक, राजमल सुरेश भाई खराड़ी और पंकज भाई शंकर भाई खराड़ी ने सामान लादा और उसे स्टार्ट कर नौवीं मंजिल की तरफ चल दिए।

जैसे ही सामान और मजदूर ले जा रही लिफ्ट सातवें फ्लोर पर पहुंची तो वह अचानक अत्यधिक भार की वजह से टूटकर धडाम से नीचे आ गिरी। लिफ्ट टूटने के इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग तुरंत भाग दौड़ करते हुए मौके पर पहुंचे और लिफ्ट के साथ ऊपर से जमीन पर गिरे मजदूरों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल के बाद 7 मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। एक अन्य मजदूर को अस्पताल में भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है। घटना के बाद पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और प्रशासन के अफसर राहत टीमों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे।