यूनिवर्सिटी छात्रों के बीच चले ईट पत्थर एवं लाठी-डंडे,कई घायल

यूनिवर्सिटी छात्रों के बीच चले ईट पत्थर एवं लाठी-डंडे,कई घायल

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के दो हॉस्टल के छात्रों के बीच आधी रात के बाद हुई जोरदार झड़प के पश्चात ईट पत्थर और लाठी डंडे चल गए। छात्रों के इस बवाल में कई विद्यार्थी घायल भी हुए हैं। जिन्हें सूचना पर दौड़ी कई थानों की पुलिस ने ट्रामा सेंटर में भर्ती करवा दिया है। जहां चारों का इलाज चल रहा है। यूनिवर्सिटी में स्थिति फिलहाल तनावपूर्ण बनी हुई है और विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ पुलिस भी हालातों पर अपनी नजरें गड़ाए हुए हैं।

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के लाल बहादुर शास्त्री और बिड़ला सी हॉस्टल के तकरीबन सैकड़ों छात्र सोमवार की आधी रात के बाद लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आ गए। दो हॉस्टल के छात्रों के बीच हुए इस बवाल के दौरान दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के साथ झड़प करते हुए लाठी डंडे एवं ईंट पत्थरों से प्रहार किए गए। छात्रों के इस बवाल से यूनिवर्सिटी के भीतर पूरी तरह से हड़कंप मच गया।

विश्वविद्यालय प्रशासन की सूचना पर कई थानों की फोर्स यूनिवर्सिटी के भीतर पहुंची और आपस में उलझ रहे छात्रों को शांत कराया। छात्रों के इस संघर्ष में घायल हुए 4 छात्रों बिट्टू बाबू, हर्षित चौधरी, अरुण प्रताप यादव एवं चंदन मेहता को तुरंत इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में ले जाकर भर्ती कराया गया। इस दौरान पुलिस पूरी रात कैंपस में गश्त कर रही थी।

उधर पुलिस को देखकर बिड़ला सी के छात्र तो वापस अपने हॉस्टल चले गए लेकिन लाल बहादुर शास्त्री हॉस्टल के छात्र बिड़ला चौराहे पर धरना देते हुए बैठ गए और बिरला हॉस्टल के छात्रों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करने लगे।

Next Story
epmty
epmty
Top