घूसखोर गन्ना पर्यवेक्षक गिरफ्तार- किसान से कर रहा था रुपए वसूल

घूसखोर गन्ना पर्यवेक्षक गिरफ्तार- किसान से कर रहा था रुपए वसूल

मुरादाबाद। वारिसाना गन्ना सट्टा चालू कराने की एवज में किसान से घूस के रुपए वसूल कर जेब में ठूंस रहे गन्ना पर्यवेक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। एंटी करप्शन ब्यूरो ने 2000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गन्ना पर्यवेक्षक की गिरफ्तारी की है

बुधवार को घूसखोर गन्ना पर्यवेक्षक एंटी करप्शन ब्यूरो के हत्थे चढ़ गया है‌ वारिसाना गन्ना सट्टा चालू कराने की एवज में किसान से 2000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गन्ना पर्यवेक्षक जगदीश सिंह को गिरफ्तार किया गया है। एंटी करप्शन ब्यूरो ने अब गन्ना पर्यवेक्षक जगदीश सिंह के खिलाफ बिलारी थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत एफ आई आर दर्ज कराई है। संभल जिले के कुढफतेहगढ़ थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर निवासी किसान भगवानदास ने एंटी करप्शन ब्यूरो के पास पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके पिता दयाराम का निधन 3 साल पहले हो चुका है।

तहसील के रिकॉर्ड में उसके समेत चार भाइयों की विरासत दर्ज हो चुकी है। लेकिन गन्ने का बारिसाना सट्टा चालू नहीं हुआ है, जिसे चालू कराने के लिए जब भगवान दास ने बिलारी गन्ना परिषद के पर्यवेक्षक जगदीश सिंह से संपर्क किया तो वह टालमटोल करने लगा। बार बार चक्कर लगाने पर उसने 2000 रुपए की रिश्वत की मांग की। शिकायत के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गन्ना परिषद पहुंचते हुए रिश्वतखोर गन्ना पर्यवेक्षक को रुपए वसूलते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top